एक से बढ़कर एक झटपट बनने वाली ब्रेड की 28 रेसिपी Bread Recipes

Bread Recipes in hindi दोस्तों यहां में आपको ब्रेड से झटपट बनने वाली काफी सारी स्नैक्स, स्वीट व नाश्ते और बच्चों के लंच बॉक्स की रेसिपीज के बारे में बताउंगी। ये तो सभी लोग जानते है कि ब्रेड से बनने वाली किसी भी रेसिपीज को बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता और ब्रेड की सभी रेसिपी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है। इनमे से आपको जो भी रेसिपी चाहिए फोटो के नीचे नील रंग पर क्लिक करके पूरी रेसिपी पढ़ सकते है।

1. 5 मिनट में बनाए ये मजेदार केक – Breadcake Recipes

5 minute bread cake recipe

ब्रेड के इस मजेदार केक को सिर्फ 5 मिनट में बनाकर तैयार किया जा सकता है। इसके लिए आपको विप क्रीम की ज़रूरत पड़ेगी आप चाहे तो विप क्रीम को घर पर बना सकते या मार्किट से भी ला सकते है। तो इस बार 5 मिनट में इस केक को बनकर सबको कर दे हैरान।

2. तवा ब्रेड पिज़्ज़ा – Bread Pizza Recipe

bread pizza recipe hindi

तवा ब्रेड पिज़्ज़ा झटपट बनने वाली एक बहुत ही यम्मी रेसिपी है। पिज़्ज़ा एक ऐसा फ़ूड है जिसको बिना भूख के भी सब मांग-मांग कर खाते है।

3. बेसन टोस्ट – Bread Toast Recipes

besan toast

ब्रेड से पांच मिनट में बनाएं ये मजेदार नाश्ता बेसन में कुछ स्पाइसी मसाले डालकर फिर ब्रेड को बेसन में डिप करके इसको तवे पर सेका जाता है। क्रिस्पी ब्रेड टोस्ट खाने में बहुत ही टेस्टी व यम्मी लगते है।

4. चीज़ ब्रेड – Cheese Bread Recipe

cheese bread recipe

चीज़ ब्रेड, जब हम ब्रेड के ऊपर चीज़ डालकर इसको सेकते है। तो इसकी खुशबू सूंघकर खुद को कंट्रोल कर पाना बड़ा ही मुश्किल होता है।

5. ब्रेड आमलेट – Bread omelet

Bread Omelette

ब्रेड आमलेट तो आपने बहुत खाया होगा लेकिन इस तरह से ब्रेड आमलेट कभी नहीं बनाया होगा। ये ब्रेड आमलेट की यूनिक रेसिपी है  इसमें ब्रेड को आमलेट के अन्दर रखकर बनाया जाता है जो इसको एक अलग ही स्वाद देता है।

6. फेरी ब्रेड – Fairy Bread Recipe

fairy bread recipeफेरी ब्रेड एक बहुत ही जल्द बनने वाली मजेदार रेसिपी है। इसको आप दो मिनट में बनाकर तैयार कर सकते है जब भी आपके बच्चों की बर्थ-डे पार्टी हो या उसका मूड खराब तो झट से बनाकर दें ये मज़ेदार फेरी ब्रेड।

7. ब्रेड से बनाएं कलर फुल बॉल्स – Colorful bBread Balls

colorful bread bol recipeब्रेड से बनी ये कलरफुल बॉल्स सभी को अपनी और आकर्षित कर लेती है। इसका रंग-बिरंगा कलर किसी का भी दिल लुभा लेता है बच्चे तो इसको बहुत पसंद करते है आप बच्चों को लंच बॉक्स में भी दे सकती है।

8. चिल्ली ब्रेड – Chili Bread Recipe

Chili bread recipesचिल्ली ब्रेड ये एक चायनीज़ नाश्ता है और सबसे अच्छी बात इसको आप बची हुई ब्रेड से भी बना सकते है। नीचे और ऊपर की ब्रेड अक्सर सभी के घर में बच जाती है जिसको कोई खाना पसंद नहीं करता। उससे आप ये मज़ेदार चायनीज़ रेसिपी बनाकर सभी को खिला सकते है।

9. ब्रेड पोटैटो बॉल्स – Bread potato balls

Potato bread ballsब्रेड पोटैटो बॉल्स बनाने के लिए आपको ब्रेड और आलू की ज़रूरत होती है। इसको बनाने में ज्यादा Ingredients की भी आवश्यकता नहीं होती बहुत कम सामग्री में बना ये मज़ेदार स्नैक्स आपको जबरदस्त स्वाद देता है।

10. ब्रेड समोसा – Bread Samosa Recipe

bread samosa recipe in hindi

शाम की चाय पर अगर गर्मागर्म समोसे मिल जाएँ तो मज़ा ही आ जाएं। इसीलिए हम आपके लिए झटपट बनने वाली ब्रेड समोसे की रेसिपी लेकर आएं है। जिसको आप फट से बनाकर अपनी शाम की चाय के स्वाद को बढ़ा सकती है।

11. ब्रेड बुर्जी – Bread Bhurji Recipe

Bread Bhurji

हल्की भूख लगने पर झट से बनाएं ब्रेड बुर्जी स्वाद इतना जबरदस्त कि खाते ही जाओ।

12. ब्रेड कचोरी – Bread Kachori Recipe in Hindi

bread kachori

ब्रेड कचोरी का नाम सुनते ही मुहं में पानी आ जाता है। जब आपका शाम की चाय पर कुछ स्पेशल खाने का मन करें तो उसके लिए सबसे बेस्ट है ब्रेड कचोरी।

13. ब्रेड पनीर रोल – Bread Paneer Roll

bread paneer roll

सुबह के नाश्ते के लिए ब्रेड पनीर रोल बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है। कम समय में इतना मज़ेदार नाश्ता भला आपको कहा मिलेगा। तो फिर देर किस बात की झट से बनाएं ये मज़ेदार रेसिपी।

14. ब्रेड आलू पराठा – Bread Aloo Paratha Recipe in Hindi

bread aloo paratha 

आलू पराठा तो आप बनाते ही रहते है इस बार बनाएं कुछ अलग व यूनिक ब्रेड आलू पराठा जो कम समय में बनकर तैयार हो जाता है।

15. आलू ब्रेड बोंडा – Bread Potato Bonda

aloo bread bonda recipe

ब्रेड बोंडा एक बहुत मज़ेदार नाश्ता है ये मुहं में रखते ही एकदम घुल जाता है। बाहर से क्रंची और अन्दर से मुलायम दिल करता ही कि खाते ही जाओ खाते ही जाओ।

16. ब्रेड इडली – Bread Idli

Bread idley Recipe

 

इडली तो आप बनाते ही रहते है लेकिन क्या कभी ब्रेड की इडली बनाई या खाई है अगर नहीं तो आज ही बनाएं। झट से बनने वाली ब्रेड की ये स्वादिष्ट इडली।

17. ब्रेड उत्तपम – Bread Uttapam Recipe

bread uttapam

ब्रेड उत्तपम बहुत ही जल्द बनकर तैयार हो जाता है और खाने में इसका स्वाद इतना जबरदस्त होता है। कि आप एक बार खाएंगे तो बार-बार बनाएंगे।

18. ब्रेड वडा – Bread  Vada

Bread-Vada-Recipe

ये तो सभी जानते है कि ब्रेड से हम जो भी बनाते है वह बहुत ही जल्द बनकर तैयार हो जाता है। ब्रेड से हम अनेक तरह के नाश्ते बना सकते लेकिन क्या कभी आपने ब्रेड वडा खाया है?

अगर नहीं तो आज ही बनाएं ये मज़ेदार नाश्ता बहार से क्रिस्पी और अन्दर से सॉफ्ट इसकी हर बाईट होगी बहुत ही मज़ेदार।

19. ब्रेड मिठाई – Bread Mithai Recipe

Bread meethaiअगर आपका खाने के बाद कुछ स्वीट खाने का मन है तो झट से बनाएं ब्रेड की ये मज़ेदार मिठाई इसको आप फटाफट से बनाकर तैयार कर सकते है।

20. ब्रेड रसगुल्ला = Bread Rasgulla Recipe

Bread Rasgulla Recipe

ब्रेड रसगुल्ला नाम से ही मुंह में रस घुल जाता है तो खाने के बाद क्या होगा। जब भी आपका कुछ मीठा खाने का मन करें तो बहुत ही कम समय में बनाएं ये मज़ेदार ब्रेड के स्पंजी रसगुल्ले।

21. कोकोनट ब्रेड रोल – Coconut Bread Roll

Coconut Bread Roll

कोकोनट ब्रेड रोल बाहर से क्रंची और अन्दर से एकदम सॉफ्ट इसके अन्दर हमने नारियल की स्टाफिंग भरी है। जो इसके स्वाद को और ज्यादा बढ़ा देती है कम समय में बनने वाली ये मिठाई सभी को बहुत पसंद आती है।

22. ब्रेड का हलवा – Bread ka Halwa Hindi

Bread ka halwa

ब्रेड का हलवा आप चुटकियो में बनाकर तैयार कर सकते है और इस मज़ेदार हलवे को बनाने के लिए आपको ताज़े ब्रेड की भी ज़रूरत नहीं होती। आप बासी बचे हुए ब्रेड से भी ये मज़ेदार हलवा बना सकते है।

23. कोकोनट टोस्ट – Coconut Toast Recipe

Coconut Toast

कोकोनट टोस्ट 10 मिनट में बनने वाली स्वीट में ये बहुत ही बढ़िया रेसिपी है। जब भी आपका मीठा खाने का मन करें तो झट से बनाएं ये टेस्टी-टेस्टी कोकोनट टोस्ट।

24. ब्रेड घेवर -Bread Ghevar

braid ghevar

आप सोच रहे होंगे कि घेवर तो मैदे से बनाया जाता है लेकिन आज हम आपको ब्रेड घेवर बनाना बतायेंगे। जो खाने में बहुत ही यम्मी होता है और बनाने में आसान।

25. शाही टुकड़ा – Shahi Tukda Recipe

shahi tukda

ब्रेड शाही टुकड़ा जल्द बनने वाली बहुत ही स्वादिष्ट रेसिपी है। आप इसे मेहमान के आने पर झट से बनाकर तैयार कर सकते है। इसका स्वाद रबड़ी की तरह बहुत ही मज़ेदार होता है।

26. 5 मिनट में बनाएं स्वाद में जबरदस्त ब्रेड मालपुआ – Bread Malpua

bread malpua

ब्रेड मालपुआ बहुत ही जल्द बनने वाली एक स्वीट रेसिपी है। इसको आप 5 से 10 मिनट में बनाकर तैयार कर सकते है अब से जब भी आपका कुछ मीठा खाने का मन हो तो ब्रेड मालपुए को बनाना ना भूले।

27. ब्रेड चम्मच – Bread Chum Chum recipe

Bread Chum Chum recipe

चम्मच तो आपने बहुत खाई होंगी लेकिन क्या कभी ब्रेड चम्मच खाई है? ब्रेड चम्मच का एक अपना ही स्वाद होता है ये देखने में सुन्दर और खाने में बहुत ही ज़ायकेदार होती है।

28. स्वीट एग ब्रेड रेसिपी – Sweet Bread Recipe With Egg

sweet bread recipeस्वीट एग ब्रेड, अंडे में बने ये मीठे ब्रेड ब्रेकफास्ट के लिए बहुत ही मज़े का नाश्ता है। इस यम्मी रेसिपी को बनाने के लिए पहले अंडे में दूध और चीनी डालकर फेटा जाता है। फिर अंडे के मिक्सचर में ब्रेड को डिप करके तवे पर सेक लें आपकी मजेदार टेस्टी मीठे ब्रेड की रेसिपी तैयार।

2 thoughts on “एक से बढ़कर एक झटपट बनने वाली ब्रेड की 28 रेसिपी Bread Recipes”

Leave a Comment