विंटर स्पेशल, क्या आपने खाया है ये स्वादिष्ट चिकन कसूरी मेथी? Kasoori Methi Chicken

सर्दियों का स्पेशल कसूरी मेथी चिकन क्या आपने खाया है? अगर नहीं तो इस बार आप भी लंच या डिनर में बनाएं कसूरी मेथी चिकन जो खाने में इतना लज़ीज़ लगता है कि अगर आपने एक बार बना लिया तो बार-बार बनाकर खाएँगे आप इसे किसी भी पार्टी या मेहमानों के आने पर भी बना सकते है सभी को ये बहुत पसंद आएगा।

आवश्यक सामग्री – Inegredients for Kasoori Methi Chicken

  • चिकन = 600 ग्राम
  • जीरा = ½ टीस्पून
  • छोटी इलायची = 2
  • काली मिर्च = 4 से 5
  • लौंग = 3
  • स्टार फूल = 1
  • दालचीनी = 1 टुकड़ा
  • तेजपत्ता = 2
  • तेल = ½ कप
  • प्याज = 2 बारीक चोप कर लें
  • हरी मिर्च का पेस्ट = 1 टीस्पून
  • अदरक-लहसुन का पेस्ट = 1 टेबलस्पून
  • लाल मिर्च पावडर = 1 टीस्पून
  • जीरा पावडर = ½ टीस्पून
  • हल्दी पावडर = ½ टीस्पून
  • गर्म मसाला = 1 टीस्पून
  • काली मिर्च पावडर = ¼ टीस्पून
  • धनिया पावडर = 1 टीस्पून
  • कसूरी मेथी = 3 टेबलस्पून
  • टमाटर = 1 बड़ा ग्रेट कर लें
  • फ्रेश दही = 100 ग्राम
  • निम्बू का रस = ½ टेबलस्पून
  • दूध की ताज़ी मलाई = 4 टेबलस्पून   

विधि – How to Make Kasoori Methi Chicken

कसूरी मेथी चिकन बनाने के लिए सबसे पहले कढ़ाही में तेल डालकर गर्म होने के लिए रख दें। तेल गर्म होने पर इसमें जीरा, तेजपत्ता और सभी खड़े मसाले डालकर कुछ सेकिंड भून लें फिर इसमें बारीक चोप की हुई प्याज डालकर इसे फ्राई कर लें।
जब प्याज़ हल्की सुनहरी हो जाएँ तो इसमें चिकन, हरी मिर्च का पेस्ट, अदरक-लहसुन का पेस्ट और थोड़ा सा नमक डालकर सभी चीजों को चलाते हुए 3 से 4 मिनट भून लें।
chicken hari mirch
जब ये भून जाएँ और चिकन का कलर सफेद हो जाएँ तो इसमें लाल मिर्च पावडर, जीरा पावडर, हल्दी पावडर, गर्म मसाला पावडर, काली मिर्च पावडर, धनिया पावडर और कसूरी मेथी डालकर सभी मसालों को चिकन में अच्छे से मिक्स कर लें दो चम्मच पानी डाल दें ताकि सभी सूखे मसाले तले में ना लगे।
methi chicken
चिकन को मसालों के साथ एक से दो मिनट चलाते हुए भून ले फिर इसे ढककर दो से तीन मिनट पका लें ताकि मसाला अच्छे से भून जाएँ और तेल ऊपर आ जाएँ।
3 मिनट बाद खोलकर देखे मसाला अच्छे से भून गया है और तेल भी ऊपर आ गया है अब इसमें टमाटर डालकर चलाते हुए 2 से 3 मिनट भून लें ताकि टमाटर अच्छे से गल जाए और तेल ऊपर आ जाए। इस स्टेज पर इसमें दही डालकर चलाते हुए मिला लें गैस की आंच को स्लो कर दें और चलाते हुए दही को अच्छे से मिला लें।
chicken dahi
दही ने पानी छोड़ दिया है अब इसे ढककर 10 से 12 मिनट हल्की आंच पर पका लें ताकि चिकन अच्छे से टेंडर हो जाएँ और दही का सारा पानी भी खुश्क हो जाएँ बीच में एक से दो बार चला दें ताकि ग्रेवी नीचे तले में ना लगे।
तय समय बाद खोलकर देखे हमारा चिकन गल गया है और तेल भी ऊपर आ गया इस स्टेज पर इसमें 1 कप पानी डालकर चलाते हुए मिला लें और 6 से 7 मिनट के लिए हल्की आंच पर ढककर पका लें ताकि चिकन अच्छे से सॉफ्ट हो जाएँ।
7 मिनट बाद खोलकर देखे चिकन अच्छे से गल गया है अब इसमें निम्बू का रस, आधा टीस्पून, गर्म मसाला और मलाई डालकर चलाते हुए मिला लें। गैस की आंच को तेज़ कर दें और ढककर 1 मिनट के लिए तेज़ आंच पर पका लें। 1 मिनट बाद गैस को बंद कर दें और इसे 6 से 7 मिनट के लिए ऐसे ही ढका रहने दें।
best kasoori methi chicken
7 मिनट बाद खोलकर देखे बहुत ही स्वादिष्ट कसूरी मेथी चिकन बनकर तैयार है ये देखने में जितना अच्छा लगता है खाने में उतना ही स्वादिष्ट भी लगता है इसे रोटी, पूरी, पराठा या नान के साथ गरमागर्म सर्व करें।

Image Source: Zayka Recipes

Kasoori Methi Chicken

Prep Time8 minutes
Cook Time35 minutes
Total Time43 minutes
Course: Chicken Recipe
Cuisine: Indian dish
Keyword: andhra chicken recipe, chicken 65, chicken fajita recipe, chicken ghee roast, Chicken Korma Recipe, Chicken Resha Kabab Recipe, chicken rezala, curry chicken recipe
Servings: 4 people

Leave a Comment