Top 10 ऐसी रेसिपीज जिनको हम आपके लिए बहुत ढूंढ कर लाए हैं, जिनका हर भारतीय है दीवाना

भारतीय खाने के स्वाद की तो बात ही कुछ निराली होती हैं तो फिर आज हम आपको बता रहे हें कुछ बहुत ही महशूर रेसिपी के बारे में जो की भारत में हर ही जगह बहुत पॉपुलर हैं और हम सभी इन रेसिपीस को कभी भी खा सकते हें

पानी पूरी

gol gappe

पानी पूरी जिसे उत्तर भारत में गोलगप्पे, पूर्वी उत्तर प्रदेश में फुलकी, बंगाल में फुचका और मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में गुपचुप के नाम से जाना जाता है ये एक लोकप्रिय भारतीय नाश्ता हैं। पानी पूरी का सेवन जलजीरे के पानी के साथ भी किया जाता है। और इसके अलावा भरवां गोलगप्पे भी बहुत लोगों की पसन्द हैं जिसमें उबला हुआ आलू, बारीक कटा हुआ प्याज़, उबले हुए काबुली चने सौंठ की चटनी और दही के साथ भर के बनाया जाता है इसकी फुल रेसिपी देखने के लिए यहाँ पर किलिक करें चटपटे ‘गोलगप्पे या पानी पूरी’ बनाने की रेसिपी

भेलपूरी

bhel puri

चटपटा व तीखा खाने का मन हो और भेल पूरी की याद न आए ऐसा तो कभी हो ही नहीं सकता भेलपूरी का नाम सुनकर आपके मुँह में भी पानी आ रहा होगा तो फिर देर न करें आइए आपको भेल पूरी बनाने की विधि बताते हैं।भेल पूरी बनाने की विधि

छोले भटूरे

Chole bhature

छोले भटूरे पंजाब की बहुत ही पसंददीदा रेसिपी है। पंजाब सहित दिल्‍ली में भी छोटे-भटूरे खूब खाए जाते हैं। जब भी कोई पंजाब जाता हैं तो छोले भटूरे खाना कभी नहीं भूलते और इसे बनाना बहुत ही आसान है। पंजाबी छोले भटूरे बनाने की विधि 

बेसन ढोकला

Besan Dhokla

बेसन का ढोकला खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता हैं और इसे भाप में पकाने के कारण से इसमें तेल तो बहुत ही कम प्रयोग होता है अगर आप तेल से बनी हुई चीज़ो से परेहज करते हैं बेसन का ढोकला तो फिर ये आप के लिए बहुत ही बेस्ट रेसिपी हैं इसे आप अवश्य बनाएं और खाएं

बिरयानी

Makhni Paneer Biryani

पारंपरिक हैदराबादी दम बिरयानी के स्टाइल में सब्जियों के साथ बनी हुई वेज बिरयानी के शाकाहारी लोग बहुत ज्यादा दीवाने है।मखनी पनीर बिरयानी बनाने की विधि

दाल बाटी

dal bati

दाल बाटी राजस्थान में खायी जाने वाली एक पारम्परिक स्वादिष्ट डिश हैं इसे आप लन्च, डिनर या फिर छुट्टी के दिन बना कर खाइएं बहुत ही अच्छी लगेगी दाल बाटी एक बहुत ही स्वादिष्ट रेसिपी हैं ये आपको भी बहुत पसंद आएगी यहाँ हैं इसकी फुल रेसिपी दाल बाटी बनाने की विधि 

पाव भाजी

Pav Bhaji

शाम के नाश्ते के लिए पाव भाजी एक बहुत ही अच्छा विकल्प है इसे बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता है और खाने में इसका कोई जवाब ही नहीं पाव भाजी बनाने की फुल रेसिपी

राजमा चावल

rajma chawal

राजमा सभी की फेवरेट डिश होती है और इसे सादे उबले हुए चावल के साथ सर्व किया जाता है छुट्टी वाले दिन तो खासतौर पर राजमा बनाने की प्लानिंग की जाती हैं क्योकि बच्चे हो या बड़े सभी को राजमा बहुत पसंद होता हैं तो फिर आपकी खिदमत में पेश हैं राजमा बनाने की आसान विधि 

समोसा

Samosa

भारत में ज्यादातर लोगों का नहीं बल्कि सभी लोगों का फेवरेट स्नैक समोसा है और ये मुझे भी बहुत-बहुत पसंद हैं तो फिर ऐसे में हमे समोसा बनाना तो सीखना ही चाहिए में भी छुट्टी वाले दिन समोसा ज़रूर बनाती हूँ और इसलिए आज में आपके लिए समोसा बनाने की रेसिपी लेकर आई हूँ

मसाला डोसा

Masala Dosa

कहने को तो मसाला डोसा एक साउथ इण्डियन डिश है लेकिन यह पूरे देश में सभी को बहुत पसंद है तो फिर चलिए इस पसंदीदा डिश को घर में बनाना सीखते हैं मसाला डोसा बनाने की विधि

इस रेसिपी से जुडा हुआ कोई भी सवाल आप के मन में हो तो नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में लिखें या अपनी राय दें।

Leave a Comment