ये जादुई फेस पैक आपके चेहरे को इतना ग्लो देगा कि सभी दंग रह जाएंगे Skin Brightening at Home

दोस्तों आज हम आपको एक फेस पैक बनाना बतायेंगे जो चेहरे पर थोड़े-थोड़े धब्बे होते हैं दाग होते हैं पिगमेंटेशन होते हैं। वह इस पैक से खत्म हो जाते हैं जब आप इस पैक को लगायेंगे तो सभी आपसे पूछेंगे कि आज आपका चेहरा इतना ग्लो कैसे कर रहा है।

ये फेसपैक आपके चेहरे की सभी प्रॉब्लम को ठीक कर देगा इस फेस पैक को लगाने के बाद आपको फेशियल की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

इस फेस-पैक को बनाने के लिए हमारा पहला इंग्रेडिएंट है पपीता,

Benefits of papaya

पपीता एक बहुत ही अच्छा फल है अपनी डाइट में हमे हमेशा पपीता का यूज़ करना चाहिए। स्किन के लिए भी पपीता बहुत अच्छा है पपीते में पपायन नामक एक तत्व पाया जाता है जो हमारी डेट स्किन को रिमूव करता है। पपीते से बहुत ही अच्छा रिज़र्ट मिलता है।

पपीते में vitamin e  और vitamin c भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो चहरे को अन्दर से एक्सोपिलेट करता है और चहरे पर ग्लो देता है।

पपीते की दो फाके ले और इसको छीलकर छोटे-छोटे पीस में काट लें फिर पपीते को मिक्सर जार में डालकर ग्राइंड कर लें इसमें दूध या पानी डालने की ज़रूरत नहीं है। फिर इसको छलनी में छान लें हमारा स्मूद पपीते का पेस्ट बनकर तैयार है।

दूसरा इंग्रेडिएंट है शहद

Raw honey,

अब इसमें एक चम्मच शहद डाल दें शहद हमारे चहरे को मोस्चुराइज़ करेगा चमक देगा सालों से चहरे पर शहद का इस्तेमाल किया जाता है।

शहद में पाए जाने वाले विटामिन्स, मिनरल अमीनो एसिड नेचुरल तरीके से चेहरे की सारी प्रॉब्लम्स को हिल करता है।

तीसरा इंग्रेडिएंट है निम्बू

nimbu

आधे नींबू को पैक में निचोड़ दें और नींबू को अच्छे से पैक में मिक्स कर दें नींबू के रस से त्वचा में कॉलेजन बढ़ता है चेहरे की झुरियां को कम करने में यह मदद करता है पिगमेंटेशन को कम करता है।

चोथा इंग्रेडिएंट है मुल्तानी मिट्टी

multani mitti in

मुल्तानी मिट्टी एक्सेस आयल को निकाल देती है चेहरे में खिंचाव देती है जिससे चेहरा जवां लगने लगता है। मिनरल्स से भरपूर ये मिट्टी स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद और सैफ मानी जाती है इससे चेहरा चिकना और मुलायम हो जाता है।

एक चम्मच मुल्तानी मिटटी के पावडर को पैक में डालकर चलाते हुए अच्छे मिक्स कर लें। जब सभी चीज़े अच्छे से आपस में मिक्स हो जाएँ तो हमारा फेस-पैक बनकर तैयार है इसे एक शीशी में करके फ्रिज में रख दें।

इसे यूज़ कैसे करना है चलिए आपको बताते है इस फेस-पैक को आप अपने पूरे चहरे पर हल्के हाथो से लगा लें और आधे घंटे के लिए इसी तरह से लगा रहने दें आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से मुहं धो लें। बाकि बचे हुए पैक को फ्रीज मे रख दें।  

इस फेस-पैक को हफ्ते में एक बार जरूर करें चाहे आपको कही जाना हो या ना जाना हो।

इस एक फेस-पैक से आपके बहुत सारे फेशियल के पैसे बचेंगे क्योंकि ये फेस-पैक ऐसा फेस ग्लो करेगा जैसे कि आप फेशियल करवाके आए हैं। 

चहरा वोश करने के बाद जब आप मिरर देखेंगे तो आपको अपने आप इसका रिजल्ट देखने को मिलेगा इस फेस-पैक को लगाकर आपकी सारी प्रॉब्लम खत्म हो जाएँगी यह फेस-पैक आपको जरूर पसंद आएगा।

Image Source: Maa, yeh kaise karun

Post Source: Maa, yeh kaise karun

Leave a Comment