एक ही दिन में पूरे शरीर को निखार देगा ये नुस्खा Sun Tan Remover Pack Recipe

Beauty Tips In Hindi दोस्तों आज में आपको एक बहुत ही अच्छा सनटैन रिमूवर बता रही हूँ। जिसे लगाकर आप अपनी स्किन को एकदम गोरा कर सकते हो। इसको आप हफ्ते में दो बार ज़रूर लगाएं कुछ ही दिनों में आपको इसका बेमिसाल फर्क देखने को मिलेगा। और आपकी स्किन बिलकुल दूध की तरह सफेद हो जाएगी।

पैक बनाने की सामग्री sun tan remover home remedy

  • दही = दो टीस्पून
  • दूध = एक टीस्पून
  • शहद = आधा टीस्पून
  • निम्बू = आधा
  • गुलाब जल = एक चम्मच

पैक बनाने की विधि beauty pack skincare

एक बाउल में दो टीस्पून दही, एक टीस्पून दूध और आधा टीस्पून शहद डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

अब इसमें एक चम्मच गुलाब जल और आधे निम्बू का रस निचोड़ लें फिर से इसे चला-चलाकर मिक्स कर लें। अब हमारा पैक बनकर तैयार है। आपकी स्किन में जहाँ भी सनटैन है। वहां पर इस पैक से पांच मिनट तक अच्छे से मसाज कर लें।

मसाज करने के बाद इसे दस से पन्द्रह मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें तय समय बाद अच्छे से वॉश कर लें। अब आपकी स्किन एकदम सफेद व चमकदार हो जाएगी।

दोस्तों ये एक बहुत ही अच्छा पैक है इसे अभी तक जिन-जिन लोगो ने लगाया वह सभी इसका चमत्कारी असर देखकर हैरान रह गये।

29 thoughts on “एक ही दिन में पूरे शरीर को निखार देगा ये नुस्खा Sun Tan Remover Pack Recipe”

    • आप इस रेमेडी को दानो पर ना लगाएं इसमें निम्बू डला है निम्बू की वजह से आपके मिर्चे भी लग सकती है

      प्रतिक्रिया

Leave a Comment