इस गर्मी हम आपके लिए लेकर आएं हैं सिर्फ 10 से 15 मिनट में बनने वाली 11 रेसिपीज

गर्मियों में आप यही सोचते हैं कि कोई ऐसी रेसिपी मिल जाएं जिसे बनाने में ज्यादा समय न लगे और खाने में मज़ेदार हो इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी रेसिपीज जिन्हें बनाने में सिर्फ 15 मिनट लगते हैं और खाने में इनका कोई जवाब ही नहीं

एग करी

एग करी तो आपने ज़रूर खाई होगी इसे बनाने में कोई झंझट नहीं होती हैं जब भी भूख कंट्रोल से बाहर हो तो बस मिनटों में बनाकर तैयार करें यह रेसिपी। एग करी बनाने की फुल रेसिपी के लिए यहाँ क्लिक करे

अनानास का रायता

pineapple raita
अनानास के रायते का स्वाद खट्टा-मीठा व बहुत ज्यादा मज़ेदार लगता है इसे झटपट व बहुत ही आसानी से सिर्फ कुछ ही मिनटो में बनाया जा सकता है। अनानास का रायता बनाने की फुल रेसिपी के लिए यहाँ क्लिक करे

कर्ड राइस

curd rice
कर्ड राइस गर्मियों के दिनों में बनाने के लिए एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन हैं और इसे बनाने में ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती है अगर आप बैचलर हैं तो फिर आपके खाने के लिए ये बिलकुल परफेक्ट है क्योंकि ये फटाफट तैयार हो जाते हैं। कर्ड राइस की रेसिपी बनाने के लिए यहाँ क्लिक करे

बेसन का चीला

Besan Ka Chilla
नाश्ते में फटाफट तैयार करें बेसन का चीला इसे बनाना बहुत ही आसान है और इसका स्वाद भी सभी को बहुत पसंद आएगा। बेसन का चीला रेसिपी बनाने के लिए यहाँ क्लिक करे

नमकीन दलिया

namakeen daliya
नमकीन दलिया नाश्ते या फिर डिनर का एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है दलिया पौष्ट‍िक तो होता ही है और अगर इसमें खूब सारी सब्जि‍यां मिलाकर बनाया जाएं तो फिर इसका स्वाद और पोषण, और भी ज्यादा बढ़ जाता है। नमकीन दलिया रेसिपी बनाने के लिए यहाँ क्लिक करे

जीरा आलू

jeera aaloo
झटपट बनने वाली हींग-ज़ीरा आलू की सूखी सब्ज़ी को सादा रोटी, रायते और दाल के साथ सर्व क्या जा सकता है और सफ़र के दौरान भी इसे पैक करके साथ में ले जाया जा सकते हैं। ज़ीरा आलू की रेसिपी बनाने के लिए यहाँ क्लिक करे

सैंडविच

Sandwich
ब्रेड से बने कई तरह के सैंडविच तो आपने खाएं व बनाएं होंगे इनमें से आलू के सैंडविच बहुत ही आसानी से और फटाफट बनाएं जा सकते हैं और यह खाने में भी बह़ुत स्वादिष्ट होते हैं। आलू के सैंडविच रेसिपी बनाने के लिए यहाँ क्लिक करे

नमकीन सेवैयां

namakeen sevaiyaan
मैगी और नूडल्स का अलग देसी स्वाद है नमकीन सेवैयां तो फिर आप बच्चों की सेहत व स्वाद का ध्यान रखते हुए बनाएं यह मज़ेदार डिश वैसे तो बड़ों के लिए भी यह नाश्ते और स्नैक्स का एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है तो फिर देर न करें फटाफट बनाकर खाएं ये नमकीन सेवैयां। नमकीन सेवैयां रेसिपी बनाने के लिए यहाँ क्लिक करे

उपमा

upama
अगर भूख कंट्रोल नहीं हो रही और कुछ फटाफट बनाकर खाना है तो फिर खूब सारी सब्जियां मिलाकर झटपट बनाएं रवा उपमा खाने में मज़ेदार और बनाने में आसान। रवा उपमा रेसिपी बनाने के लिए यहाँ क्लिक करे

दम पनीर काली मिर्च

dum paneer kali mirch recipe

दम पनीर काली मिर्च खाने में चटपटा और मसालेदार होता है इसका स्वाद बिलकुल नया व मज़ेदार होता हैं और इसमें ज्यादा मसाले भी नहीं पड़ते हैं यह भी फटाफट से मिनटों में बनकर तैयार हो जाता है। दम पनीर काली मिर्च रेसिपी बनाने के लिए यहाँ क्लिक करे

पनीर भुरजी

Paneer Bhurji
पनीर भुरजी सभी को बहुत मज़ेदार लगती है रोटी या फिर परांठे के अलावा भी इसे सैंडविच की स्टफिंग के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। पनीर भुरजी रेसिपी बनाने के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Comment