कटहल करी स्वाद ऐसा कि आप चिकन भूल जाएं – HOW TO MAKE Jackfruit curry

शाम को डिनर के लिएं अगर आप कोई विशेष करी बनाना चाहें तो फिर कच्चे कटहल की करी (Raw Jackfruit Curry ) बनाकर देखे।

सब्ज़ी के लिएं हमेशा कच्चा सफेद रंग का कटहल ही लें कटहल की तरी आप कई तरह से बना सकते हैं जैसे कि खसखस की तरी, टमाटर और दही की तरी या फिर मक्खन मलाई की तरी (How to make Tari for Curry). लेकिन आज हम काजू की तरी के साथ कटहल बनाएंगे तो फटाफट देखे और बनाएं कटहल की तरी वाली सब्ज़ी बनाना शुरू करें…..

आवश्यक सामग्री – necessary ingredients – Jackfruit curry RECIPE

  • कटहल = 400 ग्राम
  • काजू = 50 ग्राम
  • हरी मिर्च = 2 से 3 अदद
  • अदरक = एक इंच लम्बा टुकड़ा
  • टमाटर = 300 ग्राम
  • हींग = दो चुटकी
  • ज़ीरा = आधा छोटा चम्मच
  • हल्दी पाउडर = एक चौथाई छोटा चम्मच
  • धनियां पाउडर = एक छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर = एक चौथाई छोटा चम्मच
  • नमक = स्वादअनुसार
  • रिफाइन्ड तेल = 2 से 3 टेबल स्पून
  • गर्म मसाला = एक चौथाई छोटा चम्मच
  • हरा धनियां = एक टेबल स्पून

विधि – HOW TO MKAE Jackfruit curry RECIPE

कटहल का छिलका दुकान दार से ही उतरवा कर कटहल लाएं फिर कटहल को धोए और हाथों को थोड़ा सा तेल लगाकर चिकना करलें कटहल के एक या दो इंच के टुकड़े काट लें।

अब कटहल के टुकड़े कुकर में डाले और आधा गिलास पानी और एक चौथाई चम्मच नमक डालकर एक सीटी आने तक उबाल लें इन्हें हम माइक्रोवेव में भी उबाल सकते हैं उबाले हुए कटहल के टुकडों से पानी बिलकुल निकाल दें कटहल के बीजों से छिलके छील कर निकाल दें।

तरी

हरी मिर्च के डंठल तोड़ कर अदरक छीले और धो लें और टमाटर भी धोकर साफ कर लें और इन सबको मिक्सर से पीस कर पेस्ट बना लें।

काजू को गर्म पानी में आधे घंटे के लिएं भिगो दें और भीगे हुए काजू को बारीक पीस कर पेस्ट तैयार कर लें।

कड़ाई में तेल डाल कर गर्म करे और आग धीमी कर लें गर्म तेल में हींग और ज़ीरा डाले और ज़ीरा हल्का ब्राउन होने पर,  धनियां पाउडर, हल्दी पाउडर और पिसा हुआ काजू का पेस्ट डाले और 2 से 3 मिनट तक भूने अब इसमें टमाटर, हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट डाले, और मसाले को जब तक भूने तब तक कि मसाले के ऊपर तेल न तैरने लगे।

भुने हुए मसाले में उबले हुए कटहल के टुकड़े डाल कर 2 मिनट तक भून लें आवश्यकतानुसार पानी (एक गिलास पानी) डाले नमक और लाल मिर्च भी डाल कर मिला दें उबाल आने के बाद, ढक्कन ढककर कर सब्ज़ी को 4 से 5 मिनट तक बिलकुल स्लो गैस पर पकने दें।

ताकि सारे मसाले कटहल के अन्दर तक चले जाएं 7 से 8 मिनट बाद गैस को बन्द कर दें गर्म मसाला और हरा धनियां डाल कर कटहल करी में मिलाएं।

कटहल करी की सब्ज़ी बनकर तैयार है सब्ज़ी को एक बाउल में निकाले और थोड़ा सा हरा धनियां ऊपर से डाल कर सजाएं कटहल की गरमागर्म सब्ज़ी चपाती, नान, परांठे या फिर चावल किसी के साथ भी सर्व करे और खाएं।

इस रेसिपी से जुडा हुआ कोई भी सवाल आप के मन में हो तो नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में लिखें या अपनी राय दें।

Leave a Comment