दोस्तों जैसा की बरसात का मौसम चल रहा है और ऐसे में बाथरूम से स्मेल आने लगती है। आज हम आपको इस पोस्ट के ज़रिये एक ऐसी ट्रिक बतायेंगे जिससे आपकी बाथरूम से स्मेल आने की टेंशन खत्म हो आयेगी और आपका बाथरूम भी चमकता रहेगा।
दोस्तों इस रेमेडी को बनाने के लिए हमे चाहिए एक अलाउड की खाली रिफिल।
अलाउड की जो रिफील खाली हो जाती हैं आज हम उसका यूज़ करेंगे इस रिफील को अंदर से खोलकर अच्छे से साफ कर लें। अब कोई पुराना सा बर्तन ले जिस बर्तन का हम यूज नहीं करते।
इस बर्तन में आप एक चम्मच हार्पिक डाल दें। हार्पिक जिसे हम बाथरूम क्लीन करने के लिए यूज करते हैं अब इसमें दो चम्मच बेकिंग सोडा डालकर दोनों को चलाते हुए अच्छे से मिला लें। यह दोनों चीजें एक साथ मिलकर रिएक्ट करेंगी और इसमें बहुत सारे झाग बन जाएँगे।

जब यह दोनों चीजें अच्छे से आपस में मिक्स हो जाए तो फिर इसमें दो टेबलस्पून वाइट विनेगर भी डाल दे। (सिरका) यह आपको अपनी रसोई में ही मिल जाएगा इसे लेने के लिए आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं है। अब इन तीनों चीजों को अच्छे से मिलाते हुए मिक्स कर लें।
दो-तीन मिनट में ही इसमें जो रिएक्शन हुआ था जो काफी सारा फूल गया था इसमें बहुत सारे झाग बन गए थे धीरे-धीरे ये कम होते जायेंगे और फिर आप इस रेमेडी को रिफिल के अंदर भर ले। आप चाहे तो ऐसे ही भर दे या फिर किसी कीप की मदद से भी भर सकते हैं ताकि रेमेडी रिफिल के अंदर जाए बाहर ना गिरे।

जब आपकी शीशी भर जाए तो आप फिर से इसे ऐसे ही पेक कर लें पहले इसका अन्दर वाला ढक्कन लगा दें और फिर इसके अंदर बहुत ही हल्के हाथ से काली वाली जो डंडी होती है। उसे लगा दीजिए आप इस डंडी को इस तरह से लगाएं ताकि रिफिल लीक होता रहे। अगर आप इसे सही से नहीं लगा पा रहे हैं तो आप इसमें 2 से 3 पतले पतले होल कर दें।

अब इसे टॉयलेट के पीछे जो पानी का टैंक होता है इस शीशी को उस पानी के टैंक में डाल दें। पानी के टैंक में डालने के बाद यह शीशी उल्टी हो जाएगी और धीरे-धीरे लीक करती रहेगी।
हमारा जो गंदा बाथरूम है वह अपने आप ही साफ हो जाएगा क्योंकि हम इसे जब भी फ्लेश करेंगे तो यह तीनों चीजें साथ में मिलकर आएंगी जिससे हमारा टॉयलेट अपने आप ही साफ़ हो जाएगा और हमें बार-बार टॉयलेट को क्लीन नहीं करना पड़ेगा। ये तीनो चीज़े एक साथ मिलकर कितना अच्छा काम करती है ये कहने की तो ज़रूरत नहीं है और हमारे बाथरूम से कोई स्मेल भी नहीं आएगी। जिस डीप क्लीनिंग को आप रोजाना करते है अब हफ्ते में एक बार भी करेंगे तो चलेगा।
अगर आप का बाथरूम ज्यादा यूज होता है तो आपकी रिफिल जल्दी खत्म हो जाएगी और कम यूज होता है तो यह काफी दिनों तक चलेगी। अगर आप की शीशी खाली हो जाए तो इस रिफिल को फिर से इसी तरह से तीनों चीजों को मिलाकर भरकर टॉयलेट के टैंक में डाल दें। ऐसा करने से हमेशा आपका बाथरूम साफ़ रहेगा और इसमें से कोई स्मेल वगेरह भी नहीं आएगी
Image Source: Maa, yeh kaise karun
Post Source: Maa, yeh kaise karun