इस तरह बनाएंगे बेसन प्याज़ की सूखी सब्जी तो सभी अपनी उंगलियां चाटते रह जाएंगे Besan Pyaaz Ki Dry Sabzi

बेसन प्याज़ की सूखी सब्जी झटपट बनकर तैयार हो जाती है और खाने में इसका कोई जवाब नहीं। इस मज़ेदार सूखी सब्जी को आप पूरी, पराठा या रोटी के साथ खाएं। आप इसे बच्चों के लंच बॉक्स या हसबैंड को भी टिफिन में दे सकती है। ये मज़ेदार सब्जी 10 से 15 मिनट में बनकर तैयार हो जाती है।

आवश्यक सामग्री – Ingredients For Besan Pyaaz Ki Sookhi Sabzi

  • प्याज़ = चार बड़े साइज़ की स्लाइस में कटी हुई
  • हरी मिर्च = तीन बीच से दो कर लें
  • टमाटर = एक बड़ा, कटा हुआ
  • बेसन = आधा कप
  • सरसों = एक टीस्पून
  • ज़ीरा = एक टीस्पून
  • सौंफ = एक टीस्पून
  • हींग = एक चुटकी
  • अदरक लहसुन = कुटा हुआ दो टीस्पून
  • चिल्ली फ्लेक्स = एक टीस्पून
  • धनिया पाउडर = एक टीस्पून
  • काली मिर्च पाउडर = आधा टीस्पून
  • भुना ज़ीरा पाउडर = एक टीस्पून
  • भुनी कसूरी मेथी = एक टीस्पून
  • नमक = एक टीस्पून
  • तेल = तीन टेबलस्पून

विधि – how to make Besan Pyaaz Ki Dry Sabzi

बेसन प्याज़ की सूखी सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले पैन में बेसन डालकर हल्की आंच पर भून लें। लगातर चलाते हुए बेसन को हल्का सुनहरा होने तक भून लें बेसन भूनने पर प्लेट में निकाल लें।

कढ़ाही में तेल डालकर गर्म कर लें तेल गर्म होने पर इसमें सरसों डालकर हल्का सा भून लें। फिर इसमें हींग, ज़ीरा और सौंफ डालकर 30 से 40 सेकिंड भून लें। अब इसमें कुटा हुआ अदरक-लहसुन डालकर एक मिनट भून लें ताकि लहसुन का कच्चापन निकल जाएँ।

अदरक-लहसुन का हल्का सा कलर चेंज होने पर प्याज़ डालकर चलाएं। साथ ही इसमें हल्दी पाउडर डालकर चलाते हुए हल्दी को भी प्याज़ के साथ मिक्स करते हुए तीन मिनट पका लें। ताकि हल्दी का कच्चापन भी खत्म हो जाएँ।

तीन मिनट प्याज़ को पकाने के बाद इसमें टमाटर डालकर चलाते हुए मिला लें। ध्यान रहे इस सब्जी में टमाटर को मैश नहीं करना है। कढ़ाही को ढक्कन से ढककर हल्की आंच पर दो से तीन मिनट पका लें बीच में एक से दो बार चला दें।

तीन मिनट बाद इसमें हरी मिर्च, धनिया पाउडर, काली मिर्च पाउडर, भुना ज़ीरा पाउडर, रेड चिल्ली फ्लेक्स डालकर चलाते हुए अच्छे से मिक्स कर लें। गैस की आंच को एकदम स्लो कर दें ताकि मसाले ना जले।

सब्जी के स्वाद को और ज्यादा बढ़ाने के लिए एक टीस्पून भुनी हुई कसूरी मेथी डालकर चलाते हुए मिक्स कर लें।

अब इसमें नमक डालकर चलाते हुए अच्छे से मिक्स कर लें ध्यान रहे नमक सबसे आखिर में ही डालना है। अगर आपने नमक पहले डाल दिया तो प्याज़ और टमाटर अपना पानी छोड़ देंगे जिससे ये बहुत ज्यादा सॉफ्ट हो जाएँगी।

अब इसमें थोड़ा सा बेसन स्प्रिंकल करके डालकर चलाते हुए मिलाएं। जब बेसन प्याज़-टमाटर पर अच्छे से कोट हो जाएँ तो उसके बाद बचा हुआ बेसन डालकर चलाते हुए मिलाएं। बेसन को एक साथ ना डालें बल्कि दो से तीन बार स्प्रिंकल करके डालकर चलाते हुए मिलाएं।

बेसन को सब्जी में अच्छे से मिलाने के बाद कढ़ाही को ढककर दो से तीन मिनट हल्की आंच पर पका लें। तय समय बाद गैस को बंद कर दें।

बहुत ही स्वादिष्ट व टेस्टी हमारी बेसन प्याज़ की सूखी सब्जी बनकर तैयार है। अगर आप बेसन प्याज़ की सूखी सब्जी बिलकुल इसी तरह बनायेंगे तो ये बहुत ही स्वादिष्ट बनेगी।

सुझाव

  1. ध्यान रहे प्याज़ को ज्यादा सॉफ्ट नहीं करना है बस दो से तीन मिनट ही पकाना है ताकि प्याज़ का क्रंचीपन खत्म ना हो।
  2. मिर्च आप अपने स्वादानुसार कम या ज्यादा कर सकते है।

Image Source: Eat Yammiecious

Recipe Source: Eat Yammiecious

Besan Pyaaz Ki Sabzi

Prep Time5 minutes
Cook Time15 minutes
Course: Side Dish
Cuisine: Indian
Keyword: Besan Ki Sabji, pyaaz chutney, Sookhi Sabzi
Servings: 4 people

3 thoughts on “इस तरह बनाएंगे बेसन प्याज़ की सूखी सब्जी तो सभी अपनी उंगलियां चाटते रह जाएंगे Besan Pyaaz Ki Dry Sabzi”

  1. Its like you read my mind! You seem to know a lot about this, like you wrote the book in it or something. I think that you can do with some pics to drive the message home a bit, but other than that, this is great blog. A fantastic read. I will certainly be back.

    Reply
  2. Great content! Super high-quality! Keep it up! 🙂

    Reply
    • Hello i am Mahjabee Khan your recipe i like this

      Reply

Leave a Comment