साबुत प्याज़ की चटपटी व तीखी सब्जी Pyaaz Ki Sabzi

साबुत प्याज़ की सब्जी राजस्थान में बहुत मशहूर है ये एकदम डिफरेंट तरीके से बनाई जाती है। इसको भरवा प्याज़ भी कहा जाता है खाने में चटपटी व मजेदार लगती है। जैसे की गर्मियां आने वाली है और गर्मी की वजह से खाना टेस्टी नहीं लगता। ऐसे में आप चटपटी साबित प्याज़ की सब्जी बना सकते है वह भी एकदम राजस्थानी स्टाइल में।

आवश्यक सामग्री – Ingredients For Pyaaz Ki Sabzi Recipe

  • प्याज़ = आधा किलो
  • टमाटर = तीन
  • हरी मिर्च = पांच
  • ज़ीरा = एक टीस्पून
  • लाल मिर्च पाउडर = आधा टीस्पून
  • धनिया पाउडर = दो टीस्पून
  • हल्दी पाउडर = एक चौथाई टीस्पून
  • नमक = स्वादानुसार
  • हींग = दो चुटकी
  • लहसुन = 15 कालियां
  • अदरक = एक इंच का टुकड़ा
  • दही = दो टेबलस्पून
  • हरा धनिया = दो चम्मच, बारीक़ कटा हुआ
  • तेल = दो टेबलस्पून

विधि – how to make Spicy onion sabji recipe

साबुत प्याज़ की सब्जी बनाने के लिए प्याज़ को छीलकर धो लें। फिर प्याज़ के ऊपर चार कट लगा दें ध्यान रहे प्याज़ नीचे से जुड़े रहने चाहिए प्याज़ में अच्छे से चीरा लगाएं ताकि मसाला प्याज़ के अन्दर अच्छी तरह से भर जाएं।

टमाटर हरी मिर्च अदरक और लहसुन को मिक्सी के जार में डालकर बारीक पीकर पेस्ट बना लें।

पैन को गैस पर रखे इसमें तेल डालकर गर्म करें तेल गर्म होने पर हींग और ज़ीरा डालकर हल्का सा फ्राई कर लें। फिर इसमें टमाटर, अदरक-लहसुन वाला पेस्ट डाल दें अब टमाटर को चलाते हुए भूने।

एक कटोरी में लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और नमक डाल लें अब इसमें थोड़ा सा पानी डालकर इसका पेस्ट बना लें। इस तरह से मसाले का पेस्ट बनाकर सब्जी में डालने से सब्जी का टेस्ट बहुत अच्छा आता है।

राजस्थान में इसी तरह से मसाले को भिगोकर डाला जाता है। टमाटर को अच्छे से भून लें जब टमाटर भून जाए तो इसमें मसाले का पेस्ट डालकर चलाते हुए दो से तीन मिनट भूने।

तीन मिनट बाद मसाले में आधी कटोरी पानी डालकर उबाल आने दें उबाल आने पर इसमें चीरा लगी हुई प्याज रख दें। पैन को ढककर 10 मिनट धीमी आंच पर पका लें।

दस मिनट बाद खोलकर प्याज को पलट दें ताकि ये दूसरी तरफ से भी अच्छे से पक जाएं। ढक्कन-ढककर सब्जी को सात से आठ मिनट और पकने दें आंच को धीमा ही रखे प्याज़ की सब्जी हल्की आंच पर ही पकाई जाती है।

तय समय बाद खोलकर देखे प्याज़ गल गई है या नहीं प्याज़ में चाकू डालकर चेक करें अगर चाकू प्याज़ के अन्दर आसानी से चला जाएं तो समझ जाएं प्याज़ गल गई है। (अगर आपको प्याज में थोड़ी कसर लगे तो पांच मिनट प्याज़ को और पका लें) मेरी गल गई है और पानी भी खुश्क हो गया है अब इसमें दही डालकर तेज़ आंच पर चलाते हुए ग्रेवी को तेल छोड़ने तक भूने।

जब सब्जी के ऊपर तेल आ जाएं तो हरा धनिया डालकर चलाएं। साबित प्याज़ की सब्जी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। राजिस्थान में प्याज़ की सब्जी को काफी पसंद किया जाता है।

सब्जी को प्लेट में निकालें और सर्व करे गर्मियों में प्याज़ की सब्जी बहुत अच्छी लगती है।

Spicy Onion Sabji

Prep Time8 minutes
Cook Time30 minutes
Total Time38 minutes
Course: Side Dish
Cuisine: Rajasthani
Keyword: Pyaz ki sabji, Rajasthani Recipes
Servings: 4 People
Calories: 35kcal

Leave a Comment