आज इफ्तार में बनाएं क्रिस्पी व स्वादिष्ट एग फिंगर्स Egg Fingers Recipe

Egg Fingers Recipe आज में आपके साथ स्नैक्स में एक बहुत ही यम्मी रेसिपी शेयर करने वाली हूँ और इसका नाम है एग फिंगर्स जो खाने में बहुत मज़ेदार लगते है इसका क्रंची फ्लेवर सभी का दिल लुभा लेता है।

आवश्यक सामग्री – Ingredients For Egg Fingers Recipe

  • अंडे = 6
  • प्याज़ = एक मीडियम साइज़ की चोप कर लें
  • नमक = स्वादानुसार
  • हरा धनिया = एक टीस्पून
  • चिल्ली फ्लेक्स = आधा टीस्पून
  • कोर्न फ्लोर = 2 टेबलस्पून
  • मैदा = 2 टेबलस्पून
  • ब्रेड क्रम्बस = एक कप
  • रिफाइंड ऑइल = एग फिंगर्स फ्राई करने के लिए

विधि – How To Make Crispy Egg Fingers

अंडे के क्रिस्पी फिंगर बनाने के लिए सबसे पहले अंडो को एक बाउल में फोड़ लें। फिर इसमें स्वाद अनुसार नमक डालकर अच्छे से फेट लें फिर इसमें प्याज़ हरा धनिया और चिल्ली फ्लेक्स डालकर अच्छे से मिला ले।

अब एक केक टिन लें और उस पर तेल लगाकर अच्छे से ग्रीस कर लें। अंडे को स्टीम करने के लिए टिन में बेटर डाल दें जैसे की हम ढोकला बनाते है बिलकुल उसी तरह से अंडे को स्टीम करना है।

कढ़ाही में डेढ़ गिलास पानी डालकर गैस पर रखे पानी में उबाल आते ही इसमें स्टेंट रख दें। फिर स्टेंट के ऊपर केक टिन रख दें कढ़ाही का ढक्कन-ढककर 15 मिनट इसे तेज़ आंच पर पकने दें।

तय समय बाद खोलकर देखे अंडा अच्छे से सेट हो गया है। गैस को बंद कर दें और अंडे के टिन को बाहर निकाल लें। ठंडा होने पर छुरी से किनारों को स्क्रेच कर लें फिर इसके ऊपर प्लेट रखकर उल्टा टेप करे बहुत ही आसानी से ये निकल जाएंगा।

किनारों को निकाल दें चाकू की मदद से एक-एक इंच के गेप से काट लें फिर सेंटर से फिंगर्स के साइज़ में काट लें। हमारे ऐग फिंगर्स बनकर तैयार है आप इसे ऐसे भी खा सकते है ये खाने में बहुत अच्छा लगता है।

एक बाउल में कोर्न फ्लोर, मैदा और नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। फिर इसमें पानी डालकर इसका गाढ़ा बेटर बनाकर तैयार कर लें।

एग फिंगर्स को कोर्न फ्लोर के बेटर में डिप करके फिर इसके ऊपर कोर्न फ्लोर की अच्छे से कोटिंग कर लें। इसी तरह से बाकि के सभी एग फिंगर्स बनाकर तैयार कर लें।

कढ़ाही में तेल डालकर गर्म होने के लिए रख दें तेल गर्म होने पर इसमें 3 से 4 Egg Fingers डाल दें। मीडियम टू हाई फ्लेम पर एग फिंगर्स को गोल्डन ब्राउन होने तक अलट-पलट कर फ्राई कर लें। सुनहरा भूरा या क्रिस्पी होने पर Egg Fingers को निकाल लें इसी तरह से बाकि के सभी Egg Fingers बनाकर तैयार कर लें। क्रिस्पी व मज़ेदार Egg Fingers बनकर तैयार है।

Crispy Egg Fingers

Prep Time6 minutes
Cook Time27 minutes
Course: Starters Recipe
Cuisine: Indian
Keyword: Breakfast Recipe, Egg Recipes, Snacks Recipe
Servings: 3 people
Calories: 55kcal

Leave a Comment