खांसी में फायदेमंद प्याज़ की चाय – onion tea recipe

आपने अदरक, (Ginger) नींबू, (Lemon) इलायची, (Cardamom) टर्किश, इटैलियन और न जाने कितनी ही तरह की चाय का स्वाद लिया होगा पर शायद ही कभी आपने प्याज़ (Onions) की चाय (tea) टेस्ट की हो चौंक गए ना यहां है इसकी फुल (recipe) रेसिपी……

आवश्यक सामग्री – necessary ingredients – onion tea recipe

  • प्याज़ = एक अदद
  • पानी = एक कप
  •  नींबू का रस = आधे नींबू का
  •  ग्रीन टी बैग = एक अदद
  •  शहद = एक बड़ा चम्मच

विधि – how to make onion tea recipe

सबसे पहले तो प्‍याज़ को धोकर काट लें और अब एक बर्तन में पानी उबालें और इसमें प्‍याज़ के टुकड़े डालें जब पानी खूब अच्छी तरह से उबल जाए तो इसमें नींबू का रस और ग्रीन टी बैग मिला दे और एक और उबाल आने के बाद गैस को बंद कर दें|

अब इसे छानें और शहद मिलाकर हेल्दी प्याज़ की चाय का मजा लें इसे अगर आप चाहें तो गर्म या फिर ठंडी भी पी सकते हैं|

यह चाय खासकर खांसी के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है|

Leave a Comment