सर्दी के मौसम में 5 मिनट में बनाएं ठंडी ठंडी बटरस्कॉच पुडिंग Butterscotch Pudding

butterscotch pudding बटरस्कॉच पुडिंग इसे हम पांच मिनट में बनाकर तैयार कर लेते है। सर्दी के मौसम में ठंडी-ठंडी पुडिंग खाने में जो मज़ा आता है ना उसकी तो बात ही अलग है। में आपको बता भी नहीं सकती कि ये कितनी जबरदस्त लगती है।

अक्सर लोग सोचते है कि वैसे ही इतनी ठंड हो रही है और अगर ऐसे में ठंडी चीज़े खायेंगे तो पता नहीं क्या होगा। तो दोस्तों में आपको बताती हूँ की ठंड में ठंडी चीज़े खाने से कुछ नहीं होता बल्कि बहुत मज़ा आता है। तो फिर बार आप भी ट्राई करें ये मजेदार व ठंडी ठंडी बटरस्कॉच पुडिंग।

बटरस्कॉच पुडिंग बनाने के लिए ज़रूरी सामग्री – butterscotch pudding dessert

  • बटरस्कॉच नट्स = एक कप
  • चोको चिप्स बिस्कुट का चूरा = दो बड़े चम्मच
  • वैनिला ऐसेंस = आधा छोटा चम्मच
  • दूध = एक कप
  • वैनिला आइसक्रीम  = एक कप

सजाने के लिए

  • फेंटी हुई क्रीम
  • बटरस्कॉच आइसक्रीम

बटरस्कॉच पुडिंग बनाने की विधि – butterscotch pudding

बटरस्कॉच पुडिंग बनानें के लिए बटरस्कॉच नट्स और दूध को एक साथ मिलाकर पकाएं और फिर इसमें वैनिला ऐसेंस डालकर सॉस तैयार कर लें।

अब एक पुडिंग डिश में एक लेयर बिस्कुट की लगाएं और फिर इसके ऊपर वैनिला आइसक्रीम डाल कर फिर ऊपर से बनाया हुआ सॉस डाल दें। फिर इसके ऊपर से फ्रेश क्रीम डाले सबसे आखिर में बटरस्कॉच नट्स से डेकोरेट करके सर्व करें सर्दियों में ठंडी-ठंडी बटरस्कॉच पुडिंग खानें का तो मज़ा ही अलग होता है।

Leave a Comment