बच्चों के टिफिन के लिए बनाएं चीज़ ब्रेड, डिब्बा खाली ना लेकर आए तो कहना

cheese bread recipe बच्चों के टिफिन के लिए झटपट बनने वाली एक बहुत ही जबरदस्त रेसिपी। (Kids Recipes) चीज़ ब्रेड, जिसे हम मिनटों में बनाकर तैयार कर सकते है। ये बच्चों को बहुत पसंद आती है अगर आप चाहते है बच्चों का डिब्बा खाली पेट फुल तो बनाएं ये मजेदार चीज़ ब्रेड।

आवश्यक सामग्री – ingredients for cheese bread recipe

  • ब्रेड स्लाइस = चार पीस
  • मेजोरेला चीज़ = ज़रूरत के हिसाब से
  • बटर = दो चम्मच
  • हरा धनिया = बारीक़ कटा हुआ एक चम्मच
  • लहसुन = पांच कालिया
  • चिली फ्लेक्स = थोड़ी सी
  • नमक = स्वाद अनुसार

चीज़ ब्रेड रेसिपी – How To Make Kids Recipes

चीज़ ब्रेड बनाने के लिए एक कटोरी में थोडा सा मक्खन डालकर इसमें छिली हुई लहसुन को कद्दूकस कर लें अब इसको चम्मच की मदद से आपस में अच्छे से मिक्स कर लें।

ब्रेड की स्लाइस को एक तरफ से हल्का सा सेक लें। फिर सिकी हुई तरफ लहसुन मिला हुआ बटर लगाएं फिर इसके ऊपर चीज़ को कद्दूकस कर ले। आप कोई सा भी चीज़ ले सकते जो भी आप खाते हो ये ब्रेड खाने में बहुत ही यम्मी होते है बच्चे तो इसे बहुत शौक से खाते है।

चीज़ के ऊपर थोडा सा हरा धनिया, ज़रा सा चिली फ्लेक्स, और स्वाद अनुसार नमक डाल लें अब हम इसको सकेंगे।

पैन को गैस पर गर्म होने के लिए रख दें। इसपर थोडा सा बटर लगा दें गैस को बिलकुल स्लो रखना है। अब ब्रेड को पैन में रखे और ढक्कन से ढक दें। अब इसको जब तक पकाना है जब तक की चीज़ इसमें अच्छे से मेल्ट नहीं हो जाती है। गैस को स्लो ही रखना है।

एक से दो मिनट बाद देखेंगे हमारा ब्रेड सिक गया है। और ये नीचे से भी बहुत अच्छा सिका है देखने में भी ये बहुत अच्छा लग रहा है।

अब इसमें दूसरी ब्रेड रखे और इसको भी इसी तरह से सेक लें।  हमारी चीज़ गार्लिक ब्रेड बनकर तैयार है ये खाने में काफी स्वादिष्ट लगती है।

है ना ये बच्चों के टिफिन के लिए मजेदार डिश आप इसको बच्चे के टिफिन में बनाकर देंगी तो आपका बच्चा हमेशा खाली टिफिन लेकर आएगा।

Leave a Comment