5 मिनट में बनाएं स्वादिष्ट व हेल्दी फ्रूट पिज़्ज़ा Fruit Pizza

Fruit Pizza पिज़्ज़ा तो आप खाते ही रहते हो क्यों न इस बार फ्रूट पिज़्ज़ा बनाया जाए। इसे आप पांच मिनट में बनाकर तैयार कर सकते हो खाने में भी ये बहुत ही जबरदस्त लगता है। स्वाद के साथ-साथ ये बहुत हेल्दी भी होता है। क्योकि इसमें इतने सारे फ्रूट जो डाले जाते है।

तो क्यों न शाम की हलकी-फुलकी भूख में बनाकर खाएं स्वादिष्ट फ्रूट पिज़्ज़ा परिवार के सभी बड़े भी खुश और बच्चों का तो कहना ही क्या। अगर बच्चों को उनकी मंपसद की चीज़ मिल जाए तो उनसे ज़्यादा खुश तो और कोई हो ही नहीं सकता तो फिर देर ना करें आप भी फटाफट देखे फ्रूट पिज़्ज़ा बनानें की अनोखी रेसिपी।

आवश्यक सामग्री –  ingredients for fruit pizza recipe

  • आटे के बिस्कुट = दो अदद
  • आइसिंग शुगर = 30 ग्राम
  • क्रीम = 50 ग्राम
  • चीज = 50 ग्राम
  • वैनिला ऐसेंस = एक छोटा चम्मच
  • स्ट्रॉबेरी कटा हुआ = 50 ग्राम
  • अंगूर कटे हुए = 50 ग्राम
  • कीवी कटी हुई = 50 ग्राम
  • अनन्नास कटा हुआ = 50 ग्राम
  • चेरी कटी हुई = 50 ग्राम
  • आम कटा हुआ = 50 ग्राम

विधि – How To Make Fruit Pizza

फ्रूट पिज़्ज़ा बनानें के लिए एक बाउल में चीज़, क्रीम और आइसिंग शुगर को डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इसमें वैनिला ऐसेंस डाल कर एक बार फिर से अच्छे से मिला कर आइसिंग कोन में भर कर आधे घंटे के लिए फ्रिज में रख दें।

तय समय बाद फ्रिज से कोन को निकालें और इससे बिस्कुट के ऊपर आइसिंग की लेयर बना लें। फिर इसके ऊपर कटे हुए फलों को सजा कर फ़ौरन ही सर्व करें और खाएं।

है ना ये मजेदार फ्रूट पिज़्ज़ा बनाने में पांच मिनट का समय और खाने में इसका कोई जवाब नहीं। कितना आसान होता है ना अच्छी-अच्छी रेसिपीज बनाना अगर आपको और इसी तरह की आसान और खाने में मजेदार रेसिपीज चाहिए। तो जुड़े रहे ज़ायका रेसिपीज के संग। दोस्तों हमारा उद्देश्य ही यही है की हम आपको कम समय में बहुत कुछ अच्छा-अच्छा सिखा सके ताकि आप भी अपनी लाइफ में बन जाओ एक परफेक्ट शेफ।

सुझाव

फ्रूट पिज़्ज़ा में आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई सा भी फल डाल सकते हो।

Leave a Comment