ये विधि कर देगी एक महीने में आपकी बाल झड़ने कि समस्या को दूर

सारी महिलाओ कि यही तमन्ना होती हैं कि उनके बाल सुंदर व काले घने हो लेकिन अगर उनसे ये पूछा जाएं कि आप अपने बालों की कितनी केयर करती हैं तो फिर ऐसे में हम इस सवाल को नज़र अंदाज़ कर देते है आज हम आपको एक ऐसी तरकीब बताते हैं जिसे अपनाकर आप काले घने व लम्बे बाल पा सकती हैं लहसुन और नारियल के तेल का इस्तेमाल करके आप अपने बालों को टूटने से बचाकर उनकी ग्रोथ को भी बढ़ा सकती हैं।

आवश्यक सामग्री

  • लहसुन की कलियाँ = 10 अदद
  • नारियल का दूध = चार चम्मच
  • नारियल का तेल = चार चम्मच

विधि

पेस्ट बनाने के लिए सबसे पहले लहसुन को घिस लें या पीस लें और इसके बाद इसमें नारियल का तेल और नारियल का दूध मिला कर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

और फिर इस मिश्रण को एक घंटे के लिए फ्रिज में रख दें ऐसा करने से सारी चीजे आपस में खूब अच्छी तरह से मिक्स हो जाएंगी और फिर  इसके बाद एक ब्रश की सहायता से आप इस मिश्रण को अपने बालों की जड़ों पर अच्छे से लगा लें।

अब इस पेस्ट को कम से कम बीस  से पच्चीस मिनट तक अपने बालों में लगा रहने दें और फिर तय समय बाद आप अपने बालों में शैम्पू कर लें।

नोट

  1. बालों में इस पैक को सिर्फ 20 से 25 मिनट तक ही लगायें।
  2. इस पेस्ट को बनाते हुए लहसुन की कलियों को दस से ज्यादा न लें
  3. और अगर आपके बालों की ग्रोथ बहुत अच्छी है तो फिर ऐसे में लहसुन की मात्रा को कम करके तेल की मात्रा को बढ़ा दें।

Leave a Comment