ये चटनी आपकी हड्डियों को मजबूत कर कैल्शियम की कमी को कर देगी पूरा Til ki Chutney

दोस्तों आज में आपके लिए एक ऐसी चटनी की रेसिपी लेकर आई हूँ जो आपके शारीर में कैल्शियम की कमी को पूरा कर देगी। इस स्वादिष्ट चटनी को खाने से आपके अन्दर कैल्शियम की कमी पूरी हो जाएगी।

आपने अभी तक तिल के लडडू, तिल की गजक खाई होगी इस बार बनाएं तिल की स्वादिष्ट चटनी आपने अगर एक बार इस चटनी को खा लिया तो आप हर रोज़ यही चटनी बनाएंगे तो फिर देर किस बात की चलिए बनाते है तिल की चटपटी व तीखी चटनी।

आवश्यक सामग्री – ingredients for til ki chutney recipe

  • सफेद तिल = आधा कप
  • लहसुन = 5 कलियाँ
  • हरी मिर्च = 4
  • हरा धनिया = एक कप
  • निम्बू = एक
  • भुना ज़ीरा = आधा टीस्पून
  • काला नमक = एक चौथाई टीस्पून
  • नमक = स्वादानुसार

विधि – how to make til ki chutney

कैल्शियम से भरपूर तिल की चटनी बनाने के लिए एक भारी तले के पैन को गैस पर रखे। फिर इसमें तिल डालकर चलाते हुए हल्की आंच पर भून लें।

तिल को एक से डेढ़ मिनट ही भूने ध्यान रहे तिल का कलर चेंज ना हो। तिल को भूनने के बाद एक प्लेट में निकालकर ठंडा कर लें।

जब तिल अच्छे से ठंडे हो जाएँ तो तिल को मिक्सर जार में डाल दें साथ ही लहसुन और हरी मिर्च डालकर जार का ढक्कन बंद कर दें और तिल को पीस लें।

मिक्सी के जार को खोलकर देखे तिल दरदरे पीस गये है। अब इसमें हरा धनिया, निम्बू का रस, भुना ज़ीरा पाउडर, काला नमक और स्वादानुसार नमक डाल दें। साथ ही दो से तीन टेबलस्पून पानी डालकर बारीक पीस लें।

बहुत ही स्वादिष्ट व टेस्टी हमारी कैल्शियम से भरपूर तिल की चटनी पीसकर तैयार है। चटनी को एक बाउल में निकाल लें आप इसे खिचड़ी, तेहरी, पुलाव, बिरयानी, दाल चावल या रोटी के साथ सर्व करें सभी के साथ ये चटनी बहुत अच्छी लगती है।

Image Source: MEENU GUPTA KITCHEN

Recipe Source: MEENU GUPTA KITCHEN

Til ki Chutney

Prep Time5 minutes
Cook Time1 minute
Total Time6 minutes
Course: Chutney Recipe
Cuisine: Indian
Keyword: Aam Ki Chutney, Chutney Recipe, coconut chutney, Dhaniya Chutney, Lahsun Ki Chutney, Lal Mirch Chutney Recipe, Onion Chutney, Tamatar Pyaz Chutney, Tomato Chutney
Servings: 8 people

Leave a Comment