शर्त लगा लों दस मिनट में घर के सारे मच्छर ना भाग जाएं तो कहना

machar bhagane ke gharelu upay in hindi वैसे तो मार्किट में मच्छर मारने की टिकियाँ व दवाइयां आती हैं लेकिन इनके प्रयोग से हमारी बॉडी को काफी ज़्यादा नुक्सान पहुंचता है। मच्छर भगाने वाली क्वाइल 100 सिग्रेट के बराबर नुकसान पहुंचाती है अब ज़रा सोचिये ये हमे कितना नुकसान पहुंचाती होगी घर में छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी इस धुवे से नहीं बच पाते और उनके लिए ये धुंआ किनता ज़्यादा हानिकारक होता है ये तो आप सोच भी नहीं सकते इसीलिए इनका प्रयोग करने की बजाए हमें प्राकृतिक तरीकों से मच्छरों को भगाना चाहिए।

नीम केरोसीन लैम्प neem oil machar bhagane ke liye

एक छोटे लैम्प में मिटटी के तेल में तीस बुँदे नीम के तेल की डालें और दो टिक्की कपूर की 20 ग्राम नारियल के तेल में पीस कर घोल लें।

इसे जलाने पर घर के सभी मच्छर भाग जाते है और जब तक ये लैम्प जलती रहती है मच्छर इसके आस पास भटकते भी नहीं और इसे जलाने से कोई नुकसान भी नहीं होता।

अजवाइन

अजवाइन लेकर इसे बारीक़ पीस लें। अब इसमें समान मात्रा में सरसों का तेल मिलाकर इसमें गत्ते के टुकड़ों को अच्छे से डुबो कर कमरे में चारों और उंचाई पर रख दें। ऐसा करने से घर के सभी मच्छर तुरंत भाग जाएंगे।

दिया

नारियल के तेल में बराबर मात्रा में नीम के तेल को डाल कर उसका दिया जलाए इससे घर के सारे मच्छर भाग जाएंगे।

दहकते हुए कोयलों पर नारंगी के छिलके डाल दें। इससे जो धुंआ निकलेगा उससे भी मच्छर भाग जाते।

सोयाबीन के तेल से स्किन की हल्की सी मसाज करें। इससे भी मच्छर आप से दूर ही रहेंगे। इसके अलावा यूकेलिप्टस का तेल भी काफी कारगर होता है।

तुलसी के पत्तों का रस बॉडी पर लगाने से भी मच्छर नहीं काटते।

शरीर पर सरसों का तेल लगाने से भी मच्छर नहीं काटते।

नीम के पत्तो को जलाने से जो धुंआ निकलता है इससे भी मच्छर एकदम भाग जाते हैं।

लौंग के तेल की खुशबु से मच्छर बहुत दूर भागते हैं। लौंग के तेल को नारियल तेल में मिलाकर स्किन पर लगाएं, इसका असर ओडोमॉस से कम नहीं होता है।

गेंदे के फूल की खुशबू न सिर्फ आपको ताज़गी से भर देती है बल्कि इससे मच्छर भी कोसो दूर भागते है। गेंदे का पौधा आप न सिर्फ अपने बगीचे में रखें बल्कि इन्हें बालकनी में भी लगाएं जिससे शाम के वक्त मच्छर आपके घर में न घुस सके।

मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी भी बेस्ट ऑप्शन है।

keyword: machar bhagane ke upay, machar marne ki dawa in hindi, machar bhagane ke tarike in hindi, machar se bachne ke upay in hindi, machar ko marne ka tarika, machhar marne ka upay

1 thought on “शर्त लगा लों दस मिनट में घर के सारे मच्छर ना भाग जाएं तो कहना”

  1. nice ideas isme pese ki bhi bachat hogi aur koi nukashan bhi nahi hoga so nice

    Reply

Leave a Comment