भांग शरबत की रेसिपी, महाशिवरात्रि स्पेशल – how to make bhang sharbat at home

आज महाशिवरात्रि (Shivaratri) है और इस खास मौके पर अगर भांग (bhang) का मज़ा न लिया तो फिर इसका उल्लास अधूरा ही रह जायेगा तो फिर इस खास अवसर पर हम आपको बता रहे हैं भांग बनाने का तरीका, जिसे आप बहुत आसानी से इसे घर पर ही बना ( bhang sharbat recipe) सकते हैं…….

आवश्यक सामग्री –  necessary ingredients – bhang ka sharbat

  • भांग = एक चम्मच
  • दूध = तीन कप
  • चीनी =  आधा कप
  • बादाम पाउडर = दो चम्मच
  • सौंफ पाउडर =  दो चम्मच
  • इलायची और काली मिर्च पाउडर = एक चम्मच
  • खसखस का पेस्ट = दो चम्मच

विधि – how to make bhang ka sharbat

भांग बनाने की सामग्री एक जगह करने के बाद आपको बिलकुल भी मेहनत नहीं करनी पड़ेगी सिर्फ तीन स्टेप में आपका भांग का शरबत बनाकर तैयार कर सकते हैं

1. पूरी सामग्री को एक साथ मिला लें
2. और फिर इसे एक घंटे के लिए पड़ा रहने दें
3. अब इसे मिक्सर जार में अच्छी तरह से ब्लैंड कर लें

अब आपका भांग का शरबत बनकर तैयार है उपरोक्त सामग्री की मात्रा एक या दो लोगों के लिए ही भांग शरबत बनाने के लिए है अगर आपको ज्यादा लोगों के लिए शरबत (banana milkshake recipe) बनाना है तो फिर सामग्री को उसी अनुपात में बढ़ा दें

इस रेसिपी से जुडा हुआ कोई भी सवाल आप के मन में हो तो नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में लिखें या अपनी राय दें।

Leave a Comment