गर्मी आने वाली हैं ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं बनाना शेक ( banana milkshake) की रेसीपी यह बच्चों और बड़ों सबको ही बहुत पसन्द आएँगी बनाना शेक (banana shake) हेल्दी होने के साथ-साथ टेस्टी भी है तो फिर आइये बनाटे हैं मिल्क शेक ( banana milkshake recipe) रेसिपी….
आवश्यक सामग्री – necessary ingredients banana milkshake recipe
- दूध = दो कप
- केला = दो अदद, पका हुआ
- चीनी = दो चम्मच
- बर्फ के टुकड़े = चार अदद
- इलायची पाउडर या फिर दालचीनी पाउडर = ¼ छोटा चम्मच
विधि – how to make banana milkshake recipe
सबसे पहले केले ( banana) के टुकडो को मिक्सर जार में डाल दें और पीस लें अब चीनी और ठंडा दूध डाले और एक बार और मिक्सर को चलाएं।
अब इस प्यूरी को गिलास में निकाल लें और ऊपर से बर्फ के टुकड़े और इलायची पाउडर डाल दें।
बनाना मिल्क शेक बनकर तैयार है इसे ठंडा-ठंडा सर्व करें और पिएं।
- 2 लोगों के लिए
- बनाने में समय 5 मिनट