बनाएं स्वादिष्ट गुजराती चना दाल – gujarati chana dal recipe

दोस्तों आज हम लाएं है एक अनोखी व स्वादिष्ट और लाजवाब स्नैक्स रेसिपी (Snacks Recipe) जिसका नाम है गुजराती चना दाल (Gujarati Chana Dal) जो बिना आग के बनाई जाती हैं जी हाँ इसके लिए केवल आपको 4 तैयार सामग्री की आवश्यकता होगी और वह चार सामग्री है।

चना दाल, (chana daal) नींबू, (Lemon) कच्चे आम (Raw mango) और हरा धनिया (green coriander) इस बहुत ही आसान गुजराती चना दाल (Easy Gujarati Chana Dal) को बनाना काफी सरल होता है और ये 5 मिनट से भी कम समय में बन कर तैयार हो जाती है।

बनाने का तरीका बहुत ही सरल है बस सारी सामग्री को एक बाउल में डालकर मिलाएं और फिर नींबू निचोड़कर दोबारा अच्छी तारह से मिलाएं, बस फिर क्या अपने दोस्तों व परिवार के साथ इसका आनंद लें।

आवश्यक सामग्री – necessary ingredients – gujarati chana dal recipe

  • चना दाल = 200 ग्राम मसाला
  • कच्चे आम = तीन बड़े चम्मच कटे हुए
  • नींबू का रस = एक दो चम्मच
  • हरा धनिया = दो चम्मच बारीक़ कटा हुआ

विधि – how to make gujarati chana dal recipe

सबसे पहले एक बाउल में चने की दाल को निकाले और फिर उसमे छोटे-छोटे टुकड़ो में कटे हुए कच्चे आम डाल कर खूब अच्छी तरह से मिक्स करे।

और ऊपर से उसमे नींबू को निचोड़कर दोबारा अच्छी तरह से मिलाएं|ऊपर से हरा धनिया छिड़क दे|

अब आपकी स्वादिष्ट गुजराती चना दाल बन कर तैयार हैं खुद भी खाएं और दोस्तों को भी खिलाएं|

  • 2 से 3 लोगो के लिए
  • बनाने में समय 5 मिनट

Leave a Comment