इन चीजों को खाने से होता है खूबसूरत और क्यूट बेबी

दोस्तों हर कोई यही चाहता है कि हमारा बच्चा बहुत ही सुंदर व कोमल हो। वैसे तो बच्चें खूबसूरत ही होते हैं, लेकिन कई बार हमारे खानपान का प्रभाव त्वचा पर पड़ता है। और इसलिए अगर थोड़ा सा खानपान संबंधी बातों का ख्याल रखा जाएं तो फिर हमारा आने वाला बच्चा खूबसूरत और मुलायम त्वचा वाला होगा।

Cute baby

आज हम आपको कुछ ऐसे आसान से घरेलू उपाय बता रहे हैं जो आपके होने वाले बच्चे को सुंदर और बहुत ही खूबसूरत बना देंगे हैं।

  • गर्भवस्था में रोज़ाना एक अनार का सेवन करने से शिशु सफेदी की चमकार होता है
  • तिल और सौंफ को अलग-अलग थोडा सा भून कर मिलाकर रख लें। और इस मिश्रण को माउथफ्रेशनर की तरह से गर्भवती महिला दिन में चार से पांच बार इस्तेमाल करें। तो ऐसा करने से बच्चा बहुत गोरा चिट्टा होता है।
  • कच्चे नारियल (दुधिया नारियल ना होने पर आप नारियल भी ले सकते है) के छोटे-छोटे टुकड़े करके मिश्री के साथ में चबा-चबा कर खाने से भी बच्चा काफी सुंदर और चमकदार होता है।
  • काले और ताज़े अंगूरों का एक गिलास जूस रोज़ाना पीने से गर्भवस्था में शिशु का रक्त शुद्ध होगा और पैदा होने के बाद उसकी त्वचा निखरी-निखरी व उज्ज्वल रहेगी।

SUNDAR BABY

  • रोज़ाना गाजर के जूस का सेवन करने से भी शिशु गौरवर्ण होता है।
  • सर्दियों के मौसम में बादाम और केसर वाला दूध पीने से बच्चा सुकोमल और गुलाबी रंग का होता है।
  • रसीले-रसीले संतरों का रोज़ाना सेवन करने से नवजात शिशु उजला और बहुत ही सुंदर होता है।
  • रोज़ाना सुबह-सुबह एक गिलास दूध और दो केले खाने से भी नवजात शिशु दूध की तरह सफेद और गुलाबी रंग का होता है।

आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी आपको पसंद आए तो हमारे पेज को लाइक कर लें ताकि हमारी हर पोस्ट सबसे पहले आप तक पहुंचे हम आपको ऐसी-ऐसी और अच्छी जानकारी देते रहेंगे।

Leave a Comment