क्या खाई है लौकी की मसालेदार पूरी? Lauki ki Puri Recipe

Lauki ki Puri Recipe लौकी की मसालेदार पूरी खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है स्वादिष्ट होने के साथ-साथ ये बहुत हेल्दी भी है। आप इसे लंच-डिनर या ब्रेकफास्ट में बना सकते है बच्चों को लंच बॉक्स में भी बनकर दे सकते है।

आवश्यक सामग्री – ingredients for Lauki ki Puri Recipe

  • फ्रेश लौकी = आधा किलो
  • गेहूँ का आटा = एक कप
  • सूजी = आधा कप
  • हरी मिर्च = दो, बारीक़ कटी हुई
  • हरा धनिया = दो टेबलस्पून, बारीक़ कटा हुआ
  • चिल्ली फिलेक्स = एक टीस्पून
  • नमक = स्वादानुसार
  • तेल = ज़रूरत अनुसार

विधि – how to make Lauki ki Puri

लौकी की पूरी बनाने के के लिए सबसे पहले लौकी को छीलकर अच्छे से धोकर ग्रेट कर लें। एक मिक्सिंग बाउल में गेहूँ का आटा, सूजी, चिल्ली फ्लेक्स, हरी मिर्च, ग्रेट की हुई लौकी, स्वाद अनुसार नमक और हरा धनिया डालकर सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।

इसे दो से तीन मिनट अच्छे से मसल लें क्योकि लौकी पानी छोडती है उसी से आटा गूंध जाता है अगर ज़रूरत पड़े तो इसमें थोड़ा सा पानी डाल लें। पूरी के लिए आपको बहुत ही टाइड आटा गूंधकर तैयार करना है।

दो से तीन मिनट मसलने के बाद आटे को गूंधते हुए स्मूद कर लें। फिर आटे को 10 से 15 मिनट के लिए ढककर रख दें ताकि ये अच्छे से सेट हो जाएं।

तय समय बाद आटे को खोलकर देखे हमारा आटा पूरी बनाने के लिए एकदम तैयार है। एक मिनट आटे को मसल लें ताकि आटा चिकना हो जाएं आटे पर एक टीस्पून रीफाइंड ऑइल डालकर पंच कर लें।

अब आटे से छोटी-छोटी लोई तोड़कर पेड़े बना लें। अगर आटा आपके हाथ पर चिपक रहा है तो हाथों पर हल्का सा तेल लगा लें।फिर चकले पर हल्का सा तेल लगाकर लोई को पूरी के आकार में बेल लें। इसकी आपको बहुत पतली पूरी नहीं बेलनी है अगर आपको आटा पतला लग रहा हो तो थोड़ा सा सूखा आटा लगाकर भी पूरी बेल सकते है सूखा आटा बहुत कम लगाएं।

इसी तरह से सारी पुरियां बेलकर तैयार कर लें। कढ़ाही में तेल गर्म होने के लिए रख दें तेल गर्म होने पर इसमें पूरी डालकर हल्का सा प्रेस करते हुए चारो तरफ से घुमा लें। जब पूरी फूलने लगे तो छोड़ दें इसी तरह से सभी पूरी फुलाते हुए फ्राई कर लें। गैस की आंच को मीडियम टू लो ही रखे नहीं तो आपकी पूरी जल जाएगी।

दोनों तरफ से पूरी को गोल्डन सुनहरा होने तक सेक लें सुनहरा होने पर पूरी को प्लेट में निकाल लें। बाकि की सभी पूरी भी इसी तरह से बनाकर तैयार कर लें।

लौकी की मसालेदार पूरी बनकर तैयार है इन्हें आप दही, चटनी या आलू की सब्जी के साथ गरमा-गर्म सर्व करें। एक बार आप इस रेसिपी को ज़रूर ट्राई करें ये आपको बहुत पसंद आएगी।

Lauki ki Puri Recipe

Prep Time9 minutes
Cook Time18 minutes
Course: Breakfast Recipe
Cuisine: Indian
Keyword: Dinner Recipe, Kids Lunch Box Recipe, Puri Recipe
Servings: 4 people
Calories: 40kcal

4 thoughts on “क्या खाई है लौकी की मसालेदार पूरी? Lauki ki Puri Recipe”

  1. Very nice recipe

    Reply
  2. Bahot acchi hai ye recipe Mai try karugi

    Reply
  3. बहुत सुन्दर रेसिपी हैं आपकी भारतीयता से ओतप्रोत साधुवाद आपको वास्तव मे भारतीय व्यंजनों मे ही पूर्णता है !!!!!

    Reply
  4. Bahut Hi Swadist& Healthy

    Reply

Leave a Comment