बच्चों को दूध में मिलाकर पिलाएं ये एक चीज़ कभी ना नहीं कह पाएंगे – Chocolate Cocktail

Chocolate Cocktail Milk अक्सर सभी पेरेंस को यही शिकायत होती है कि उनका बच्चा दूध नहीं पीता है। ऐसे में आप उन्हें दूध में चॉकलेट मिलाकर चॉकलेट कॉकटेल बनाएं और फिर इस दूध को बच्चों को पिलाए।

फिर देखिएगा अगर वह मांग-मांग कर ना पिए तो कहना आप के कहे बिना ही वह पूरा का पूरा गिलास खत्म कर देंगे वह भी मज़े ले-लेकर तो फिर जिन भी पेरेंस को ये शिकायत है की हमारा बच्चा दूध नहीं पीता तो आज से उन्हें टेंशन लेने की कोई आवश्कता नहीं।

आवश्यक सामग्री –  ingredients for chocolate cocktail

  • मिल्क चॉकलेट बार = 150 ग्राम
  • मिल्क चॉकलेट = तीन चौकोर टुकड़े
  • वनिला सिरप = 75 मि.ली.
  • दूध = 210 मि.ली.
  • बर्फ = ज़रूरत अनुसार

विधि – how to make chocolate cocktail

दूध को एक नॉन स्टिक सॉस पैन में करके हल्की आंच पर गर्म होने के लिए रख दें। दूध गर्म होने पर आधे चॉकलेट को चौकोर टुकड़ों में तोड़ लें अब मिल्क और चॉकलेट बार को हल्के-हल्के आपस में अच्छे से मिक्स कर लें।

इसको इतना चलाएं की चलाते-चलाते ये लिक्विड चॉकलेट मिक्सचर बन जाए। अब इसे रुम टेम्परेचर पर 1 घंटे के लिए ठंडा होने के लिए रख दें। फिर इसके बाद आप इसे 10 से 15 मिनट फ्रिज में ठंडा होने के लिए रखे।

अब ठंडे दूध के मिक्सचर को कॉकटेल शेकर में डालकर इसमें वनिला सिरप को अच्छे से मिक्स कर लें।

Leave a Comment