वुमन्स डे स्पेशल पर हो जाएं कुछ मीठा – special recipe for women day

अगर इस बार वुमन्स डे (Womens day) बनाना है खास तो फिर घर में ही बनाएं कुछ स्पेशल रेसिपीज (Special Recipe) को जिससे पार्टी हो जाएं और भी ज्यादा खास ऐसे में मीठे के बिना भोजन का स्वाद अधूरा है अगर आप चाहते हैं कि मेहमानों की खातिरदारी में कोई भी कमी ना जाएं तो इसलिए हम आपको बता रहें ओटमील केक बनाने की (oatmeal cake recipe) रेसिपी….

आवश्यक सामग्री – necessary ingredients oatmeal cake recipe

  • मैदा = एक प्याला
  • ओट्स = एक प्याला
  • क्रीम = एक बडा चम्मच
  • ब्राउन शुगर = 3/4 प्याला
  • ताजा मक्खन = आधा प्याला, पिघला हुआ
  • बेकिंग पावडर = एक छोटा चम्मच
  • फ्रेश दही की तैयार छाछ =  एक ग्लास

विधि – how to make oatmeal cake recipe

केक बनाने से पहले ओट्स को एक घंटा छाछ में भिगोकर रख दें और उसके बाद सारी सामग्री को अच्छी तरह से फेंट लें।

अब चिकनाई वाली मफिंग ट्रे लेकर उसमें सारा मिश्रण डालें।

और पहले से गर्म ओवन में 180 डिग्री सेंटीग्रेड पर 15 मिनट के लिए बेक करें।

अब आपका ओटमील केक (vanilla cake recipe) बन कर तैयार हैं इसे एक सर्विंग प्लेट में रख कर सर्व करें और खाएं।

इस रेसिपी से जुडा हुआ कोई भी सवाल आप के मन में हो तो नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में लिखें या अपनी राय दें।

Leave a Comment