पुरुषों को ख़ास तौर पर करना चाहिए इस दूध का सेवन Soya Milk Benefits

Soya Milk Benefits in Hindi जापान और अमेरिका जैसे देशों में गाय के दूध की अपेक्षा सोया मिल्क का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है क्या आप भी जानते हैं कि पश्चिमी देशों में सोया मिल्क का अधिक उपयोग करने के पीछे आखिर वजह क्या है नहीं ना? तो फिर आज हम आपको बताएँगे कि ऐसा क्यों होता है।

हम भारतीयों की यही मानसिकता बनी हुई है कि गाय का दूध ही सर्वोत्तम होता है और इस मानसिकता की वजह से ही हम दूसरे प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने से हिचकिचाते हैं। लेकिन असल में सोया मिल्क बहुत ज्यादा उपयोगी और स्वास्थ के लिए बहुत ही गुणकारी होता है खास तौर पर पुरुषों के लिए तो यह काफ़ी गुणकारी होता है। आइये आज हम बताते हैं इसके फायदे।

सोया मिल्क में प्रोटीन प्रचुर मात्रा में होता है और इसे पीने से माँसपेशियाँ काफी मज़बूत होती हैं।

soy Milk gilas

अगर आप थोड़े से काम के बाद ही थकावट महसूस करने लगते हैं तो फिर आपको सोया मिल्क पीना चाहिए क्योंकि इसमें कार्बोहाइड्रेट की मात्रा काफी अधिक होती है और इससे आपका स्टेमिना बढ़ता है।

गाय के दूध की अपेक्षा सोया मिल्क में सैचुरेटेड फैटी एसिड की मात्रा बहुत कम होती है। और ये वजन कम करने में बहुत मदद करता है।

सोया मिल्क में ओलेइक होता है जो कि त्वचा के रंग को गोरा करने या निखारने में काफी मदद करता है।

सोया मिल्क में पाए जाने वाले प्रोटीन की वजह से ही स्किन सेल्स के टिशू मजबूत होते हैं जिससे बाल टूटना कम होता है और गंजेपन से बचाव भी होता है।

पुरुषों में सेक्स हार्मोन की कमी होने पर भी उन्हें सोया मिल्क पीना चाहिए इसके इस्तेमाल से शरीर में एस्ट्रोजन का लेवल भी बढ़ता है।

इसमें फाइटोकेमिकल होते हैं जो कि कैंसर जैसी गंभीर बिमारियों से बचाने में हमारी बहुत मदद करते हैं।

सोया मिल्क कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में काफी ज्यादा मदद करता है जिससे हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा भी टल जाता है।

2 thoughts on “पुरुषों को ख़ास तौर पर करना चाहिए इस दूध का सेवन Soya Milk Benefits”

  1. क्या सीधे भिगोया हुआ सोयाबीन खाने से सोया मिल्क जैसे फायदे नहीं मिलते हैं? यदि नहीं तो क्यों?

    Reply
    • भीगा हुआ सोयाबीन खाने के अलग फायदे है और दूध पीने के अलग फायदे

      Reply

Leave a Comment