पांच मिनट में बनाये ये मजेदार सैंडविच – Recipes For Kids

ब्रेकफास्ट में लोग अक्सर बहुत ही हल्का खाना पसंद करते ही जैसे कि सैंडविच (sandwich) या दही। अक्सर पेरेंट्स अपने बच्चों को लंच बॉक्स में यहीं सब देना पसंद करते हैं लेकिन रोज़-रोज़ एक ही तरह का सैंडविच खा खाकर बच्चे बोर हो जाते है। क्यों न इस बार कुछ नया ट्राइ करें ब्रेकफास्ट में बच्चों को पांच मिनट में बनाकर दे (easy recipes for kids) पिनवील सैंडविच।

पिनवील सैंडविच बनाने की सामग्री – pinwheel sandwich RECIPE

  • ब्रेड स्लाइस = 6 अदद
  • बटर = एक टीस्पून
  • चीज़ स्लाइस = दो अदद
  • गाजर = आधा, कद्दूकस किया हुआ
  • सलाद पत्ता = दो टेबलस्पून, कद्दूकस कर लें
  • हरी चटनी = एक टीस्पून
  • टोमैटो सॉस = एक टीस्पून
  • काली मिर्च = ¼ टीस्पून
  • नमक = स्वादनुसार

विधि – HOW TO MAKE pinwheel sandwich

ब्रेड की तीन स्लाइस लेकर चारों तरफ से उसके ब्राउन वाले हिस्से को काट कर निकाल दें। फिर इन्हें बेलन की सहायता से अच्छी तरह से बेल लें ताकि यह आसानी से रोल हो सकें।

अब आप एक स्लाइस पर बटर लगाएं और दूसरी पर हरी चटन और तीसरी पर सॉस लगा दें।

अब आप हरी चटनी वाली स्लाइस पर बटर वाली स्लाइस रख दें। (veg sandwich) और इसके बाद ऊपर चीज़ की एक स्लाइस रख दें। फिर सॉस लगी हुई ब्रेड को इसके ऊपर रख दें।

इसके बाद आप ऊपर से कद्दूकस की हुई गाजर और सलाद के पत्ते रख दें। (sandwich recipe) और इसके ऊपर से काली मिर्च और नमक छिड़क दें।
अब इनको टाइट से रोल कर लें। रोल करने के बाद इनके एक इंच लंबे छोटे-छोटे पीस काट लें।

अब आपकी यम्मी-यम्मी पिनवील सैंडविच बनकर खाने के लिए तैयार है । बच्चों को भी सर्व करें और खुद भी मज़े से खाएं है न मज़ेदार नाश्ता।

Leave a Comment