घर में अमचूर बनाने का परफेक्ट तरीका – Amchur Recipe at Home

खानों में या फिर चटनी में खट्टापन लाने के लिए सभी लोग अमचूर का इस्तेमाल करते हैं वैसे तो ये बाजार में आसानी से मिल जाता है पर हम इसे घर पर भी बहुत ही आसानी से बना सकते हैं बाज़ार से ज्यादा बढिया व अच्छा इस तरह से बनाएं (Amchoor powder Recipe) अमचूर पावडर।

आवश्यक सामग्री – necessary ingredients – amchur banane ki vidhi

    कच्चे आम = 5 अदद

विधि – HOW TO MAKE amchur POWDER

सबसे पहले कच्चे आम को पानी से अच्छी तरह से धो लें अब इन्हें एक सूखे कपड़े से पोंछकर सुखाएं
और इसके बाद कच्चे आम को छील लें।

फिर छिले हुए आम को पतला-पतला काट लें अब आम के इन टुकड़ों को एक बड़ी सी ट्रे या फिर थालियों में अलग-अलग करके रख दें।

और इसके ऊपर से एक सूती दुपट्टा ढक दें ताकि आम के टुकड़े धूल और कीड़ों से बचे रहें और इसके बाद इन्हें 4 से 5 दिन धूप में अच्छी तरह से सूखा लें।

फिर आम के टुकड़ों को मिक्सी में बारीक-बारीक पीसकर पाउडर बना लें।

अमचूर पाउडर बनकर तैयार है अब इसे जार में डालकर रखें और जब भी चाहें इस्तेमाल करें।

इस रेसिपी से जुडा हुआ कोई भी सवाल आप के मन में हो तो नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में लिखें या अपनी राय दें।

4 thoughts on “घर में अमचूर बनाने का परफेक्ट तरीका – Amchur Recipe at Home”

  1. आपके द्वारा दिए गए सुझाव मेरे बहुत काम आ रहे हैं। धन्यवाद

    Reply
    • हमारे सुझाव पढने के लिए शुक्रिया

      Reply
  2. Kya Amcur mein keede pad jate hai?
    Yadi han to uska upay ?

    Reply
    • अगर अमचूर में ज़रा सी भी सिलाबी आ जाती है तो बरसात के मौसम में उसमे कीड़े पड़ जाते है कीड़ो से बचने के लिए आप अमचूर को किसी ऐसे स्थान पर रखे जहाँ सीलन ना आएं तो आपके अमचूर में कभी कीड़े नहीं पड़ेंगे

      Reply

Leave a Comment