कुछ ऐसे टिप्स जो बनाएंगे आपको किचन एक्सपर्ट- Kitchen Expert cooking tips

अक्सर आपका वास्ता किचन से पड़ता रहता है आप अलग-अलग डिश बनाते रहते हैं और उन्हें सजाना भी बहुत पसंद करते हैं तो फिर आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्‍स दे रहे हैं, जिसे अपनाकर आप एक बेहतर किचन एक्सपर्ट बन सकते हैं।

टिप्‍स

अगर मक्खन के गोल छल्ले सजाने हों तो फिर पोटैटो पीलर का ही इस्तेमाल करें सैंडविच काटने के लिए चाकू को हल्का-सा गर्म करें इससे सैंडविच बहुत ही अच्छा व आसानी से कट जाता हैं।  क्रीम को आसानी से फेंटने के लिए 4 से 5 बुँदे नींबू के रस की मिलाएं।

फ्रूट जूस के पैकेट को खोलने के बाद बचे हुए जूस को आइस-ट्रे में जमा लें अलग-अलग ड्रिंक्स में इन क्यूब्स को डालकर फ्लेवर बढ़ाएं।

अगर अचानक से महमान आ जाएं तो बिस्कुट पर चीज़, मलाई, क्रीम या फिर जैम लगाएं और इस पर चेरी या नमकीन आलू भुजिया से सजाकर सर्व करें।

2 thoughts on “कुछ ऐसे टिप्स जो बनाएंगे आपको किचन एक्सपर्ट- Kitchen Expert cooking tips”

  1. Main apni Recipe show karna chahti hoon

    my self is Mahjabee
    Mob is 09369488921

    Reply
    • आप अपनी रेसिपी कहाँ शो करना चाहती है

      Reply

Leave a Comment