पराठे (paratha) के साथ दही (curd) का कॉम्बिनेशन बिलकुल ऐसा है जिसे हर कोई मज़े ले-लेकर खाता है अगर दही का स्वाद और ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं तो फिर यह करके देखें पराठा क्या दही वाली हर चीज़ का स्वाद दोगुना हो जाएगा……
टिप्स
दही को ज़ीरे व हींग का छौंक लगाने से यह बहुत ज्यादा स्वादिष्ट और पौष्टिक हो जाती है और इसे खाने से जोड़ों के दर्द में भी आराम मिलता है।
दही को खट्टेपन से बचाने के लिए जमाने के बाद इसके ऊपर थोड़ा-सा पानी डाल दें दही से बूंदी का रायता बनाते समय एक चुटकी पुदीना पाउडर और थोड़ी-सी चीनी डालने से रायते का स्वाद काफी बढ़ जाएगा।
रायता बनाने के बाद सर्व करने से पहले इसमें बूंदी डालें इससे रायता और दही का स्वाद बढ़िया हो जाएगा ज्यादा दिनों तक दही फ्रेश रखने के लिए इसको जमाते वक्त इसमें कच्चे नारियल का एक टुकड़ा डाल दें।
दही बड़े की पिसी हुई दाल में थोड़ा-सा मैदा मिला देने से बड़े गोल व सफेद बनेंगे और दही का बढ़िया व अच्छा स्वाद पाने के लिए इसे मिट्टी के बर्तन में ही जमाएं।
Mujhe khana banana acha lagta h.magar mujhe Jada kuch nhi aata..plz help me
आप हमारी रेसिपी पढ़कर या विडियो देखकर बहुत आसानी से खाना बनाना सीख सकती है
https://www.youtube.com/zaykarecipes
wow acha tarika bataya aapne thanks