पांच मिनट में नाश्ते के लिए बनाएं क्रिस्पी बेसन टोस्ट Bread Recipes For Snacks

बेसन की टोस्ट एक ऐसी रेसिपी है जिसे बनाने में आपको (bread recipes for snacks) केवल 5 से 10 मिनट का समय लगेगा। बेसन की टोस्ट ब्रेड, बेसन और थोड़े स्पाइसेज़ के साथ बनाई जाती है। जो खाने में काफी टेस्टी और स्पाइसी होती है तो (besan flour) चलिए ज़ायका रेसिपेज़ में देखते है बेसन की (besan recipes) टोस्ट बनाने की फूल रेसिपी।

आवश्यक सामग्री –  ingredients for bread recipes for snacks

  • ब्रेड स्लाइस = पांच से सात
  • बेसन = एक कप
  • प्याज़ = एक अदद, चोप कर लें
  • टमाटर = एक अदद, बारीक़ कटा हुआ
  • हरा धनिया = 3 चम्मच
  • हरी मिर्च = एक अदद, बारीक कटी हुई
  • लाल मिर्च पावडर = एक चम्मच
  • धनिया पावडर = आधा चम्मच
  • हल्दी पावडर = आधा छोटा चम्मच
  • काली मिर्च पावडर = आधे छोटे चम्मच से भी कम
  • बटर = थोडा सा
  • नमक = स्वादानुसार

विधि – how to make besan toast

सबसे पहले एक बड़े बाउल में बेसन, (besan) चोप किया हुआ प्याज़, टमाटर, बारीक कटी हुई हरी मिर्च, लाल मिर्च पावडर, हल्दी पावडर, धनिया पावडर, काली मिर्च पावडर, हरा धनिया और नमक डालकर इसे अच्छे से मिक्स कर लें।

जब ये सारी सामग्री आपस में मिक्स हो जाए तो फिर इसमें थोडा-थोडा पानी डालकर इसका एक बेटर तैयार कर लें। इस बेटर को बहुत ज़्यादा पतला नहीं बनाना है जब बेटर तैयार हो जाए तो गैस पर तवा रखे अब इसमें थोडा सा बटर डाल दें। और गर्म होने दें फिर इसमें एक ब्रेड को डीप करके रख दें और इसे लो फ्लेम पर जब तक सेके जब तक कि ये क्रिस्पी न हो जाए।

अगर आप इसे हाई फ्लेम पर रोस्ट करोगे तो ये जल जायेगा और ये क्रिस्पी भी नहीं बनेगा तो इसलिए आप इसे लो फ्लेम पर ही रोस्ट करें।

अब हम इसके ऊपर वाली साइड पर भी थोडा सा मक्खन लगा देंगे आप चाहो तो इसे अलट-पलट कर हल्का सा प्रेस भी कर सकते हो।

इसे दोनों तरफ से अच्छे से रोस्ट कर लें जब ये एकदम क्रिस्पी हो जाए तो इसे किसी प्लेट में निकाल लें और बाकि की बची हुई ब्रेड को भी इसी तरह से रोस्ट कर लें।

लीजियेगा अब ब्रेकफास्ट के लिए क्रिस्पी व मजेदार बेसन की टोस्ट बनकर तैयार है ये खानें में बहुत ही टेस्टी है और इसे बनाने में भी बहुत ही कम समय लगता है।

6 thoughts on “पांच मिनट में नाश्ते के लिए बनाएं क्रिस्पी बेसन टोस्ट Bread Recipes For Snacks”

  1. good recipes… anyone here who can tell butter is necessary or we can use refined oil instead ?

    Reply
  2. Wah aise hi new
    resipi bataiyega .love
    meri dadi ki taraphse

    Reply
  3. You roast only bread PCs
    And not used the batter

    How this receive completed.

    Reply
    • butter bhi use kiya hua hai

      Reply

Leave a Comment