10 रूपये कि ये चीज़ पुराने दाग-धब्बे, पिंपल्स, मुंहासे कर देगी तुरंत गायब Benefits of Alum

यह छोटी सी चीज इतने बड़े-बड़े काम कर देती है जिसे देखकर आप सभी हैरान हो जाएंगे। यह फिटकरी है इसे ऐलम भी कहते हैं आप सभी लोग यह तो जानते हैं कि फिटकरी कितने काम आती है यह छोटी सी फिटकरी हमारी बहुत सारी समस्याओं का हल करती हैं। अगर आपके घर में किसी को चोट लग जाए और डॉक्टर के पास जाने में समय लगे और खून बंद ना हो रहा हो तो खून को रोकने के लिए आप फिटकरी को पीसकर पानी में घोलकर उस चोट पर लगा दे ऐसा करने से खून निकलना बंद हो जाएगा।

आप यकीन नहीं करेंगे फिटकरी बहुत जल्द हमारे जख्मों को हील कर देता है फिटकरी में जो एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टी होती है उसकी वजह से फिटकरी जख्म को बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुंचाती है आप फिटकरी को लगाकर खून बंद कर सकते हैं और फिर जाकर डॉक्टर को दिखा दे।

फिटकरी में ऐसे काफी सारी औषधि गुण होते हैं फिटकरी हमारे दांतो के दर्द को मसूड़े की सूजन को दांतों से खून आना या फिर दांतों के पीलेपन को भी ठीक कर देती है यह सभी प्रॉब्लम फिटकरी से ठीक हो जाएंगे।

आप एक गिलास पानी ले उसमें 1 चम्मच फिटकरी डालकर घोल ले और फिर उस पानी से कुल्ला करें ऐसा करने से आपकी दांतों से जुड़ी जो भी समस्या है वह सभी ठीक हो जाएंगी।

इसका एक फायदा और भी है और इसी वजह से जेन्स लोग काफी सालों से इसका इस्तेमाल करते हैं।

उनकी स्किन एकदम टाईट रहती है जब कि वह रोज़ शेव बनाते है जरा सोचिये आप फेस पर रोज़ाना रेजर रगड़ रहे हो फिर भी स्किन पर कोई भी दाग नहीं है क्योकि वह जो फिटकरी शेव करने के बाद लगाते है जिसकी वजह से सारे ज़ख्म खत्म हो जाते है।

फिटकरी में एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टी है जिसकी वजह से इसमें कभी भी ओपन पोर्स  नहीं होते झुर्रियां नहीं होती स्किन टाइट रहती है और ब्राइट बनी रहती है।

गर्मियों में जब हम नहा कर निकलते हैं और फिर से पसीने से तरबतर हो जाते हैं ऐसे में फिर से हमारे शरीर से पसीने की बदबू आने लगती है। इसके लिए आप नहाते समय थोड़ी सी फिटकरी पानी में डाल दीजिए ऐसा करने से अगर आपको पसीना आ भी गया तो स्मेल नहीं आएगी।

कई सारे लोगों को पिंपल्स हो जाते हैं पिंपल की वजह से वह बहुत परेशान रहते हैं उन्होंने पिंपल्स की कई दवाइयां भी खाई होंगी लेकिन साथ में आप इस नुस्खे को भी अपनाएं फिटकरी का थोड़ा सा पाउडर पानी में घोलकर पिंपल्स वाली जगह पर लगा ले। थोड़ा सा जलेगा लेकिन आप सहन कर ले 10 से 15 मिनट बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें।

इसका एक फायदा यह भी होता है कि अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स निशान छोड़ गए हैं तो वह भी खत्म हो जाते हैं। अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे हैं तो वह भी चले जाएंगे और चेहरे की झुर्रियां भी खत्म हो जाएंगी।

अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑइली है और आपके चेहरे पर झुर्रियां भी है तो थोड़े से फिटकरी के पाउडर को पानी में घोल कर इसमें आधा चम्मच शहद मिला लें और चलाते हुए अच्छे से मिक्स कर लें। अब इसे चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दे आपके चेहरे पर जो दाग धब्बे झुर्रियां हैं धीरे-धीरे वह सब खत्म हो जाएंगे।

इतने सारे फायदे होने के बावजूद भी फिटकरी 100% लोगों को फायदा दे यह जरूरी नहीं है किसी को एक दो बार में ही फिटकरी लगाने से फायदा शुरू हो जाता है और किसी को 8-10 बार मैं फायदा होता है और बहुत से लोगों को तो यह सूट नहीं करती।

जैसे कि किसी-किसी को ये रेशेज़ कर सकती है इसीलिए आप जब भी फिटकरी  का यूज करें तो पहले इसे पानी में घोलकर अपने उल्टे हाथ पर लगाकर 4 से 5 घंटे के लिए छोड़ दें।

अगर स्किन रेड नहीं होती रेशेज़ नहीं आते तो समझ जाइए आप फिटकरी को अपनी स्किन पर लगा सकते हैं।

अगर आपको रेशेज़ आते हैं या पिंपल्स होने लगते हैं या फिर स्किन लाल होने लगती है इचिंग होने लगती है तो यह फिटकरी आपके लिए नहीं है। जिन लोगों की स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव होती है उन लोगों को फिटकरी नहीं लगानी चाहिए।  

Image Source: zeenews.india.com

Post Source: Maa, yeh kaise karun

Leave a Comment