स्वाद व सेहत से भरपूर एप्पल डिलाइट क्या कभी खाया है आपने?

सेब को हेल्‍थ डॉक्‍टर भी कहा जाता है। और सभी डॉक्‍टर्स भी यही सलाह देते हैं कि हम सभी को ‘One Apple in a Day’ वाले विवरण को अवश्य पूरा करना चाहिए।

अगर आप चा‍हें तो फिर सेब को किसी भी रूप में खा सकते हैं। आज हम आपको बतायेंगे सेब से बनने वाली ये टेस्‍टी व यम्मी रेसिपी बनाना। तो फिर बिलकुल भी देर ना करे चलिए बनाते हैं एप्‍पल डिलाईट सेहत के लिए भी ये बहुत फायदेमंद होती है स्वाद व पौष्टिकता से भरपूर है ये रेसिपी

एप्‍पल डिलाईट बनाने की सामग्री – apple delight cake recipe

  • सेब = पांच अदद, बारीक़ कटे हुए
  • मक्‍खन = चार चम्‍मच
  • इलायची पाउडर = एक चम्‍मच
  • चीनी = आधा कप
  • ब्रेड क्रम्‍बस = एक कप
  • पानी = आधा कप

विधि – how to make apple delight

एप्‍पल डिलाइट बनाने के लिए सबसे पहले एक फ्राई पैन में मक्‍खन डालकर पिघलाएं। और फिर इसमें कटे हुए सेब डाल दें।

अब इसमें पानी डाले। और सेब के सुनहरा होने तक अच्छे से पका लें और फिर पकने के बाद सेब को हल्का सा मैश कर लें।

अब सेब के ऊपर इलायची पाउडर छिड़के और एक दूसरे फ्राई पैन में मक्‍खन गरम करें। अब इसमें ब्रेड क्रम्‍बस डालें और इसमें चीनी भी डालकर मिक्स कर लें और ब्रेड को गोल्डन ब्राउन होने तक पकाएं।

अब तैयार इस ब्रेड के मिश्रण को एक प्‍लेट पर निकाल कर फैलाएं। और फिर ऊपर से सेब का मिश्रण डाल दें।

और फिर दोबार से सेब के मिश्रण पर फिर से ब्रेड के मिश्रण को डालें और पांच से सात  मिनट के लिए 300 डिग्री पर बेक कर लें।

इसे आप अपनी पसंदीदा आइसक्रीम के साथ में खा सकते हैं। वनीला आइसक्रीम के साथ में इसका स्‍वाद बहुत ही अच्‍छा व टेस्टी लगता है।

Leave a Comment