सूजी के यम्मी मालपुए बनाएं नए तरीके से वह भी बिना झंझट Suji Malpua Recipe in Hindi

Suji Malpua Recipe in Hindi दोस्तों इस बार मैं आपके लिए बहुत ही टेस्टी सूजी के मालपुए बनाने की रेसिपी लेकर आई हूँ वैसे तो मालपुए मैदे या आटे से बनाए जाते हैं। लेकिन आज मैं आपको यह मालपुए सूजी से बनाकर दिखाऊंगी सूजी के मालपुए बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। और ना ही रात को इन्हें भिगोकर रखना पड़ेगा यह फटाफट बनने वाला मालपुआ है और इसका स्वाद भी बहुत जबरदस्त होता है।

आवश्यक सामग्री – Suji Malpua Recipe in Hindi

  • बारीक सूजी = एक कप, अगर आपके पास मोटी सूजी है तो आप उसे मिक्सी में पीस कर उसका बारीक पाउडर बना लें
  • दूध की मलाई = आधा कप इससे मालपुए बहुत ही स्वादिष्ट बनता है अगर आपके पास दूध की मलाई नहीं है तो आप इसकी जगह क्रीम भी डाल सकते हैं
  • कुटी हुई सोंफ = आधा छोटा चम्मच
  • इलायची पाउडर = 5 इलायची का
  • जायफल पाउडर = एक चुटकी
  • दालचीनी पाउडर = एक चुटकी
  • बेकिंग पाउडर = एक चौथाई चम्मच
  • चीनी पाउडर = आधा कप

गार्निश करने के लिए

  • पिस्ता = बारीक़ कटे हुए
  • बादाम = बारीक़ कटे हुए

विधि how to make suji malpua

Suji malpua Better

सूजी के मालपुए बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में सूजी, मलाई, सोंफ, छोटी इलायची पाउडर,दालचीनी पाउडर, बेकिंग सोडा और चीनी पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर ले।

अब इसमें थोड़ा-थोड़ा दूध डालकर इसका एक बैटर बनाकर तैयार कर लें। इसमें हमने बारीक सूजी का इस्तेमाल किया है। तो इसे हम ज़्यादा रेस्ट करने के लिए नहीं रखेंगे। ये बहुत ही जल्द बनने वाले मालपुए हैं (अगर आपने मोटी सूजी ली है या उसमें मैदा मिलाया है। तो आपको उसे रात भर रखना पड़ेगा।)

हमे मालपुए के बेटर को ना तो ज्यादा थिक रखना है और ना ही ज्यादा पतला। अगर हमारा बेटर ज्यादा थिक हुआ तो मालपुए अन्दर से कच्चे रह जायेंगे और अगर पतला हो गया तो ये तेल में जाकर फेल जायेंगे।

मैंने यहां पर एक कप दूध लिया था। जिसमें से पाव कप दूध मैंने बचा लिया है। क्योंकि इसे हम बाद में इस्तेमाल करेंगे।

बैटर को ढककर आधे घंटे के लिए रेस्ट करने के लिए रख दें। इतने हमारा बैटर तैयार होता है इतने हम मालपुए के लिए चाशनी बना लेंगे। एक बर्तन में डेढ़ कप चीनी लें और उसमे एक कप पानी डाल दें। जिस कप से आपने चीनी नापी है उसी कप से पानी का नाप करें।

गैस को ऑन करके चाशनी पकने के लिए रख दें।चीनी मेल्ट होने तक चलाते हुए पकाएं इसकी हमें एक तार की चाशनी बनानी है। जब चाशनी में एक तार आ जाए तो गैस को बंद कर दें।हमारी चाशनी बनकर रेडी है। चाशनी को एक तरफ रख दें।

आधे घंटे बाद मालपुए बनाने के लिए कढ़ाही में तेल डालकर गर्म होने के लिए रख दें। मालपुए बनाने के लिए हमारा बैटर तैयार हो गया है। सूजी ने अच्छे से दूध को सोख लिया है। इसे एक बार चलाएं और बाकि का बचा हुआ दूध डालकर इसे चलाते हुए अच्छी तरह से मिक्स कर लें। मालपुए बनाने के लिए हमारा पर्फेक्ट बैटर बनकर तैयार है।

इतनी देर में हमारा तेल भी गरम हो गया है तेल गर्म करते समय एक बात का खास ध्यान रखें मालपुए बनाने के लिए तेल मीडियम गर्म होना चाहिए।

अब हम बैटर को चम्मच से तेल में डालेंगे यह अपने आप ही शेप ले लेगा गैस को लो टू मीडियम के बीच ही रखें इन्हें दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें।

Suji ke malpua banane ki vidhi

हमारे मालपुए बहुत ही अच्छे से फूल रहे हैं एक बार में कढ़ाही में एक, दो या तीन जितने भी मालपुए आएं आप उतने डाल दें। इन्हें अलट-पलट कर के दोनों तरफ से अच्छे से पका लें। गैस को तेज़ नहीं करेंगे वरना ऊपर से तो ये पक जाएंगे परंतु अंदर से कच्चे रहेंगे।

जब ये दोनों तरफ से सिक जाएं तो इन्हें हल्का सा प्रेस करके प्लेट में निकाल लें ताकि इनका अतिरिक तेल निकाल जाएं। आप इन्हें ऐसे भी खा सकते है ये ऐसे भी खाने में बहुत अच्छे लगते है। इसी तरह से आप दो से तीन मालपुए एक साथ बना सकते है बाकि के सारे मालपुए भी इसी तरह से बनाकर तैयार कर लें।

हमारी चाशनी हल्की गर्म है तो इसमें गरमागर्म मालपुए डालकर इन्हें चाशनी में अच्छे से कोड कर लें। जिससे की चाशनी इसके अन्दर तक अच्छी तरह से चली जाए। व इसके अन्दर समा जाएं और ये अच्छी तरह से मीठे हो जाएं।

मालपुए को दस मिनट तक चाशनी में पड़ा रहने दें। इन्हें हम बादाम और पिस्ता से गर्नीश करेंगे और ऊपर से थोड़ी और चाशनी पोर करेंगे जिससे की ये और टेस्टी और मजेदार व यम्मी बन जाएं तो दोस्तों आपको मेरी ये suji ke malpua ki recipe कैसी लगी हमे कमेन्ट करके ज़रूर बताएं।

Suji Malpua Recipe

Prep Time8 minutes
Cook Time20 minutes
Total Time28 minutes
Course: Suji Malpua Recipe
Cuisine: Indian
Keyword: Malpua Recipe, Mithai Recipe, Sweet Recipe
Servings: 5 people