हर खाने की शान बढ़ाएं राइस एप्पल की मजेदार सलाद Rice Apple Salad

हर कोई रोज़ाना एक जैसा खाना खा-खाकर बोर हो जाता है। क्यों ना राइस में लाएं एक नया ट्विस्ट और बनाई जाए राइस एप्पल की मजेदार सलाद ये सलाद खाने में मजेदार होने के साथ-साथ बनाने में भी बहुत ही Interesting है।

देखने में भी ये बहुत अच्छी लगती है जो भी इसे देखता है खाएं बिना रह नहीं सकता। तो फिर आप भी अपनी पार्टी की शान बढाएं ये मजेदार सलाद बनाकर चाहे आप घर आए महमानों के सामने बनाएं। या फिर लंच और डिनर में ये सभी का मन मोह लेती है। तो फिर देर ना करे फटाफट बनाएं राइस एप्पल की मजेदार सलाद।

 राइस एप्पल सलाद बनाने की सामग्री –  ingredients for Rice apple salad

  • बासमती चावल = तीन कप पके  हुए
  • लाल सेब = एक अदद, कद्दूकस कर लें
  • हरा सेब = एक अदद, कद्दूकस कर लें
  • भुना हुआ ज़ीरा पावडर = आधा छोटा चम्मच
  • चिली फ्लैक्स = आधा छोटा चम्मच
  • हरा धनिया = तीन बड़े चम्मच, बरीक कटा हुआ
  • नीबू का रस = दो बड़े चम्मच
  • ज़ैतून का तेल = तीन बड़े चम्मच
  • नमक = स्वाद अनुसार
  • काली मिर्च पावडर = स्वाद अनुसार

विधि – how to make rice salad

एक बड़े बाउल में पके हुए चावल डाले ऊपर से लाल सेब, हरा सेब, आधा छोटा चम्मच भुना हुआ ज़ीरा पावडर, आधा छोटा चम्मच चिली फ्लैक्स, दो चम्मच निम्बू का रस, ज़ैतून का तेल, नमक स्वाद अनुसार, काली मिर्च पावडर और हर धनिया डालकर इसको आपस में अच्छे से मिक्स कर लें।

अब हमारी स्वाद में जबरदस्त राइस एप्पल सलाद बनाकर एकदम तैयार है। इसे किसी सर्विंग बाउल में निकाल कर सर्व करें व मज़े लेकर खाएं बच्चे तो इसे बहुत शौक से  खाते है।

Leave a Comment