मिनटों में बनाएं बच्चों की पसंदीदा लंच बॉक्स रेसिपी French Toast Roll

French Toast Roll आज में आपको बच्चों के टिफिन के लिए बहुत जल्द बनने वाली quick रेसिपी बताने वाली हूँ। Quick Breakfast Recipe इसको आप मिनटों में बनाकर तैयार कर लेंगे और आपका बच्चा इस मजेदार फ्रेंच टोस्ट रोल को बिना देर किये चट कर जाएगा और सभी माँओ की बच्चे का टिफिन ना खाने की टेंशन भी खत्म हो जाएगी।

आवश्यक सामग्री – ingredients for French Toast Roll Recipe

  • ब्रेड = 4 स्लाइस
  • किसान जेम = ज़रूरत अनुसार
  • अंडे = दो
  • दूध = छोटा आधा कप
  • अमूल बटर = दो टेबलस्पून

विधि – how to make French Toast Roll for Lunch box

फ्रेंच टोस्ट रोल बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड को हल्का सा बेल लें। फिर ब्रेड के ऊपर किसान जेम लगाकर ब्रेड को अच्छे से दबाते हुए रोल कर लें।

एक बाउल में दो अंडे फोड़कर डालें फिर इसमें दूध डालकर अंडे को अच्छे से फेट लें।

गैस पर एक पैन रखे और उसमे बटर डाल दें। बटर के हल्का सा मेल्ट होते ही ब्रेड रोल को अंडे में डिप करके पैन में रखे इसी तरह से बाकि के ब्रेड को भी अंडे में डिप करके पैन में डाल दें।

ब्रेड रोल को गोल्डन ब्राउन होने तक अलट-पलट कर सेक लें। जब ये चारो तरफ से गोल्डन ब्राउन हो जाएँ तो प्लेट में निकाल लें लंच बॉक्स के लिए फ्रेंच टोस्ट रोल बनकर तैयार है।

French Toast Roll for Tiffin Recipe

अब से आपका बच्चा घर आकर कहेगा मम्मा आज तो डिब्बा खाली पेट फुल और ये बात सुनकर आपका दिल ख़ुशी से झूम उठेगा।

Tiffin Recipe

Prep Time5 minutes
Cook Time8 minutes
Total Time13 minutes
Course: Lunch Box Recipe
Cuisine: Indian
Keyword: Kids Lunch Box Recipe, Kids Recipe, Quick Breakfast Recipe
Servings: 1 People

4 thoughts on “मिनटों में बनाएं बच्चों की पसंदीदा लंच बॉक्स रेसिपी French Toast Roll”

  1. It’s really difficult types of kid’s lunch box recipes I really love it an my kid’s also they eats different lunch in the school an share with all frds thnx for ur amazing kid’s lunch box recipes thnx I’m Siya bihani form Jaipur

    Reply
  2. Very nice….. New recipes k lie bahut shukriya. Aise hi new recipes dete rahiyega. But kuch bina lhsun or pyaz ki bhi btaye.

    Reply

Leave a Comment