2 मिनट में बनाएं मजेदार पॉप कॉर्न मार्केट से आधी कीमत पर Popcorn Recipe

Popcorn Recipe दो मिनट में घर पर बनाएं मज़ेदार पॉप कॉर्न और वह भी मार्केट से आधी कीमत पर।

पॉप कॉर्न सभी का मनपसंद स्नैक होता है और इसे चाहे छोटे हो या बड़े सभी बहुत ही शौक से खाते है।

इसका असली मज़ा तो मूवी देखते समय खाने में आता है। परन्तु क्या कभी आपने इसे घर पर बनाने का प्रयास किया है? या हमेशा मार्केट से ही खरीदकर खाए है।

अगर नहीं तो आज मै आपको सिखाती हूँ कि इसे घर पर बनाना कितना आसानी है हम इसे घर पर सिर्फ दो से तीन मिनट में बनाकर तैयार कर सकते है

तो इस बार आपका जब भी कोई मूवी देखने का मुंड हो तो पॉप कॉर्न बनाना कभी ना भूलें। दो मिनट में घर पर बनाएं मजेदार पॉप कॉर्न और वह भी मार्केट से आधी कीमत पर।

चलिए पढ़ते है दो मिनट में पॉप कॉर्न बनाने की रेसिपी

आवश्यक सामग्री – ingredients for Popcorn Recipe

  • पॉप कॉर्न वाली मक्का = एक कप
  • तेल = तीन चम्मच
  • हल्दी पाउडर = आधा टीस्पून
  • नमक = एक चम्मच

पॉपकॉर्न कैसे बनाये – how to make Popcorn

पॉप कॉर्न बनाने के लिए कुकर को गैस पर रखे और गैस जला कर इसमें तेल डालकर गर्म करें। तेल गर्म होने पर इसमें मक्का डालकर चलाए। फिर इसमें आधा टीस्पून हल्दी पाउडर और एक चम्मच नमक डालकर अच्छे से चलाते हुए मिक्स करते हुए 30 सेकिंड तक चलाएं।

फिर कुकर के ढक्कन से रबड़ और सीटी निकाल कर ढक्कन को कुकर में लगाएं। गैस को मीडियम ही रखे कुकर के अन्दर से चट-चट की आवाज़े आने लगेंगी तो आप समझ जाए कि हमारी पॉप कॉर्न अच्छे से पक रही है।

जब ये आवाज़े आनी बंद हो जाए तो गैस को बंद कर दें और कुकर को खोल कर देखे। आपके गरमागर्म पॉप कॉर्न बनकर तैयार है। आप इसे कढ़ाही या भगोने में भी बना सकते है सेम इसी प्रोसेस से।