सिर्फ दो मिनट में बनाएं मजेदार मग पिज़्ज़ा – Pizza in A Cup

फास्ट फूड खाने वाले शौकीन लोगो और बच्चों के लिए आज हम एक बहुत ही अच्छी (pizza in a cup) रेसिपी लेकर आए है। और वह भी सिर्फ दो मिनट में बनने वाली (pizza recipe) रेसिपी जो लोग बाहर से बर्गर, पिज्जा, या सैंडविच जैसी चीजें मंगवा कर खाते है। उन लोगो के लिए ये रेसिपी किसी वरदान से कम (microwave pizza) नहीं है।

क्योकि अब बाहर से लाने की बजाए आप खुद ही घर पर वह भी बहुत ही आसानी से Mug Pizza बना कर खा सकते है। तो फिर चलिए फटाफट बनाते है ये दो मिनट में बनने वाली यम्मी-यम्मी मग पिज़्ज़ा रेसिपी।

मग पिज़्ज़ा बनाने की सामग्री – ingredients for pizza in a cup

  • मैदा = ¼ कप
  • दूध = तीन टेबलस्पून
  • पिज्जा सॉस या टोमेटो सॉस = दो टीस्पून
  • मोजेरेला चीज = एक मुट्ठी
  • जलापिनो = एक चुटकी
  • चिल्ली फ्लेक्स = एक चुटकी
  • ओरिगैनो = एक चुटकी
  • बेकिंग पाउडर = ⅛th टीस्पून
  • बेकिंग सोडा = 1/16th टीस्पून
  • ऑलिव ऑयल = एक टेबलस्पून
  • जैतून = एक चुटकी
  • नमक = टेस्ट अनुसार

विधि – how to make pizza

मग पिज़्ज़ा बनाने के लिए एक माइक्रोवेव सेफ कॉफी मग को लेकर उसमें मैदा, सोडा, बेकिंग पाउडर, नमक, ऑलिव ऑयल और दूध डालकर अच्छी तरह से मिक्स करके सॉफ्ट सा डो बना लें।

फिर इसके उपर पिज्जा सॉस या टोमेटो सॉस को अच्छी तरह से फैला दें।

फिर इसके बाद में इसे मोजेरेला चीज से गार्निश करके जैतून जलापिनोस से डैकोरेट कर दें। अच्छे से डैकोरेट करने के बाद में इस पर एक चुटकी चिल्ली फ्लेक्स व ओरिगैनो को सारे में छिड़क दें।

औवन को 280 डिग्री पर प्रहीट करके इसे दो मिनट के लिए बेक कर लें। (microwave recipes) तय समय बाद कॉफी मग पिज़्ज़ा को माइक्रोवेव से निकाले

अब आपका दो मिनट में मजेदार कॉफी मग पिज्जा बनकर खाने के लिए एकदम रेडी है। इसे गर्मा-गर्म बच्चों व सभी घर वालो और अपने दोस्तों के साथ चटखारे ले लेका खाएं।

1 thought on “सिर्फ दो मिनट में बनाएं मजेदार मग पिज़्ज़ा – Pizza in A Cup”

Leave a Comment