बच्चों को दें सर्प्राइज़, बनाकर खिलाएं पनीर लॉलीपॉप Paneer Lollipop

paneer lollipop recipe हम पनीर से अनेक तरह की डिशे बना सकते है। इसके बने हुए स्नैक्स व पकौड़े सभी लोगो को बहुत ज़्यादा पसंद आते हैं। क्यों ना हम पनीर से घर में बच्चों व बड़ो के लिए पनीर लॉलीपॉप बनाएं।

अगर आप बच्चों के लिए कुछ खास बनाना चाहती है तो फिर उन्हें क्रिस्पी व स्पाइसी पनीर लॉलीपॉप बनाकर खिलाएं। बच्चे ऐसी चीज़े बहुत ही शौक से खाते है। यह आपके घर के बाकि लोगो को भी काफी पसंद आएगें।

पनीर लॉलीपॉप बनाने की सामग्री – ingredients for cheese lollipop recipe

  • पनीर = 475 ग्राम
  • टमेटो केचप = एक टेबलस्पून
  • सोया सॉस= एक टीस्पून
  • शेजवान सॉस = 80 ग्राम
  • वेजिटेबल स्टाक पाउडर =1/4 टीस्पून
  • लहसुन पेस्ट = एक टीस्पून
  • अरारोट = एक टीस्पून
  • हरा प्याज़ = दो टेबलस्पून
  • नमक = आधा टीस्पून
  • अरारोट = कोटिंग के लिए
  • तेल = भूननें के लिए

गार्निश करने के लिए

  • टमैटो केचप
  • चीज क्रीम
  • हरा प्याज़
  • भूनें हुए तिल के बीज

विधि – how to make Finger paneer Lollipop

पनीर लॉलीपॉप बनाने के लिए पहले एक बड़े बाऊल में 80 ग्राम शेजवान सॉस, आधा टीस्पून सोया सॉस, 1/4 टीस्पून वेजिटेबल स्टाक पाउडर, एक टेबलस्पून टमैटो केचप, दो टेबलस्पून हरा प्याज़, एक टीस्पून लहसुन, एक टीस्पून अरारोट, आधा टीस्पून नमक डाल कर इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें।

अब पनीर को काट कर इसके फिंगर तैयार कर लें फिर पनीर फिंगर को इस मिश्रण के साथ अच्छे से कोटिंग कर लें। फिर पनीर फिंगर को अरारोट से Coating करने के बाद में तवे पर एक चम्मच तेल डालकर गर्म करें। और इसमें पनीर फिंगर को सभी तरफ से सुनहरी भूरा होने तक सेंक लें।

फिर इसके बाद इसमें एक टूथपिक गड़ा कर इसे केचप के साथ अच्छे से ब्रश कर लें। और फिर ऊपर से इस पर तिल छिडकें। अब पनीर फिंगर को ऊपर से चीज क्रीम मे डिप करें। और फिर इसपर ऊपर से हरा प्याज़ छिडक दें। अब आपका पनीर लॉलीपॉप बन कर तैयार है।

बच्चों को ये पनीर फिंगर लॉलीपॉप बहुत ज़्यादा पसंद आएंगे अगर आप भी बनना चाहती है बेस्ट मम्मा तो आज ही बच्चों को बनाकर खिलाएं ये मजेदार पनीर लॉलीपॉप।

Leave a Comment