टमाटर प्याज़ कि इस चटनी से आएगा आपको बेहद स्वाद – onion tomato chutney recipe

चटपटी प्‍याज़-टमाटर की चटनी (onion tomato chutney) बनाकर आप अपने खाने रोटी, पराठों और स्नैक्स (Snacks) का टेस्ट बढ़ाएं और एक अलग ही टेस्ट का मज़ा लें।

आवश्यक सामग्री – necessary ingredients – onion tomato chutney recipe

  • टमाटर = दो अदद
  • प्याज़ = दो अदद
  • अदरक = एक छोटा टुकड़ा
  • हरी मिर्च = तीन अदद
  • हरा धनिया = एक कटोरी
  • ज़ीरा = आधा छोटा चम्मच
  • हींग = एक चुटकी
  • लहसुन = 4 कलियां, छिली हुईं

विधि – how to make tamatar pyaz ki chatni

सबसे पहले टमाटर को अच्छे से धोकर टुकड़ों में काट लें और प्याज़ को भी छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें
अब मिक्सर जार में हरी मिर्च, लहसुन, अदरक, हरा धनिया, ज़ीरा और हींग डालकर बारीक-बारीक पीस लें फिर इसमें प्याज़ और टमाटर डालकर दो मिनट तक पीस लें।

टमाटर व प्याज़ की चटनी बनकर तैयार है रोटी, पराठे पकोड़ों, और डोसे के साथ इस चटनी को् सर्व करे और खाएं।

इस रेसिपी से जुडा हुआ कोई भी सवाल आप के मन में हो तो नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में लिखें या अपनी राय दें।

Leave a Comment