नीर डोसा बनाने की सबसे आसान विधि Neer Dosa Recipe

Neer Dosa Recipe in Hindi नीर डोसा चावल से बनाया जाता है इसके लिए चावल को पहले दो से तीन घंटे भिगोकर फिर बारीक पीसकर बहुत ही पतले बेटर से बनाया जाता है यह नीर डोसा बहुत ही लाजवाब बनता है।

आवश्यक सामग्री – ingredients for Neer Dosa Recipe

  • एक कप चावल = 3 घंटे भीगे हुए
  • कच्चा ताजा नारियल = 3 टेबलस्पून, कद्दूकस किया हुआ काला छिलका निकाल दे
  • रिफाइंड आयल = 3 टेबलस्पून
  • नमक = आधा टीस्पून या स्वादानुसार

नीर डोसा बनाने की विधि – how to make Neer Dosa

नीर डोसा बनाने के लिए चावल और नारियल को एक साथ मिलाकर बहुत बारीक़ पीसना है। चावलों का सारा एक्स्ट्रा पानी निकाल दें और मिक्सर जार में डाल दे। नारियल भी इसी के साथ में डाल दे फिर दोनों को एक साथ पीस लें।

नारियल डालने से एक तो डोसा स्वादिष्ट बनता है दूसरा यह मुलायम भी बनते हैं। चावल में थोड़ा सा पानी डालकर बारीक पीस लें चावल को आप इतना बारीक पीसे कि इसमें चावल के दरदरे दाने दिखाई ना दे।

इसका एकदम बारीक बेटर बनाना है अब इस बेटर को एक बाउल में निकल लें। अब इसमें पानी डालकर इसको पतला कर लें क्योकि नीर डोसा बहुत ही पतले बेटर से बनाया जाता है।

बेटर में पानी डालकर इसको अच्छे से मिलाते हुए पतला कर लें। जैसा हम डोसा बनाने के लिए बेटर बनाते है बिलकुल इसे भी इसी तरह से पतला बेटर बनाकर तैयार कर लें इसमें चावल पीसने से अब तक डेढ़ कप पानी डाल दिया है।

नॉन स्टिक तवा गैस पर रखे डोसा सकने के लिए अब इसमें एक चम्मच तेल डालकर किसी सूती कपड़े या नेप्किंग पेपर से तेल को तवे पर चारो तरफ फेला लें।

तवा गर्म हो चूका है अब इसमें डोसा फेलाने के लिए दो तीन चम्मच बेटर एक कटोरी में ले। अब कटोरी से तवे पर बेटर चारो और फेलाते हुए पतला डोसा बना लें गैस को मीडियम हाई रखे डोसा सकने के लिए।

तवे पर अच्छे से डोसा फेलाने के बाद अब इसके चारो तरफ थोड़ा सा तेल डाल दें। डोसे को ऊपर से थोड़ा डार्क होने तक और नीचे से हल्का ब्राउन होने तक इसे सिकने दें।

जब डोसा किनारे छोड़ने लगे तो इसे फोल्ड कर लें दो मिनट में ये नीचे से सिक कर तैयार हो जाता है। अब इसे फोल्ड कर लें इसकी दूसरी साइड सकने की ज़रूरत नहीं होती क्योकि डोसा बहुत ही पतला होता है और ये दोनों और से सिका होता है। अगर आप चाहे तो दूसरी तरफ से भी सेक सकते है डोसे को फोल्ड करके प्लेट में रख दें।

दूसरा डोसा डालने से पहले तवे को पोछ लें और गैस को हल्का कर दें और बाकि के डोसे भी इसी तरह से बनाकर तैयार कर लें इतने बेटर से 8 डोसे बन जाते है।

बहुत ही अच्छे neer dosa बनकर तैयार है इन्हें आप मूंगफली की चटनी, नारियल की चटनी या सांभर के साथ सर्व कर सकते है। इन्हें आप सुबह के नाश्ते में बना सकते है या बच्चों के टिफिन में भी दे सकते है। ये बच्चों व बड़ो सबके लिए बहुत ही स्वादिष्ट व पोष्टिक नाश्ता होता है।

सुझाव

  1. जब आप बेटर बनाएं तो ये एकदम बारीक़ और चिकना हो इसमें कोई भी चावल का दाना दिखाई ना दें।
  2. गर्म तवे पर डोसे को डाले दो से तीन मिनट में डोसे को फोल्ड करके निकल लें।
  3. हर बार तवे को साफ करके ही डोसा डालें।

Neer Dosa Recipe

Prep Time8 minutes
Cook Time20 minutes
Total Time28 minutes
Course: Breakfast
Cuisine: Indian
Keyword: Kids Lunch Box Recipe, Neer Dosa Recipe
Servings: 3 People
Calories: 206kcal

2 thoughts on “नीर डोसा बनाने की सबसे आसान विधि Neer Dosa Recipe”

  1. Very nice I will definitely make this

    Reply

Leave a Comment