मसाला मिल्क, स्वाद ऐसा दूध न पीने वाले भी मांग मांग कर पिएंगे Masala Milk Recipe

Masala Milk Recipe मसाला मिल्क स्वाद ऐसा न पीने वाले भी मांग मांग कर पिएंगे। जी हाँ दोस्तों इस दूध का स्वाद बहुत ही मजेदार होता है स्वादिष्ट होने के साथ-साथ ये बहुत पोष्टिक भी है। इस दूध को पीने से शरीर में हो रहे दर्द में काफी आराम मिलता है। चोट लगने पर भी ये दूध बहुत फायदा देता है। आप इसको कभी भी बनाकर पी सकते है इसका स्वाद आप कभी नहीं भूल पाएंगे।

आवश्यक सामग्री – milk powder ingredients – Masala Milk Recipe

  • दूध = तीन कप
  • काजू = पांच पीस
  • पिस्ता = पांच पीस
  • बादाम = सात से आठ
  • चीनी = दो बड़े चम्मच
  • दालचीनी = एक इंच का टुकड़ा
  • लौंग = दो
  • इलायची = दो
  • केसर = एक चुटकी
  • ड्राई फ्रूट = एक कटोरी, बारीक कटे हुए
  • काली मिर्च पाउडर = एक चुटकी
  • हल्दी पाउडर = एक चुटकी
  • गर्म पानी = एक कप

विधि – How To Make Masala Milk Recipe

मसाला दूध बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में बादाम, काजू और पिस्ते को गर्म पानी में दस मिनट के लिए भिगोकर रख दें।

दस मिनट बाद सभी को पानी से निकाल कर बादाम के छिलके उतार दे। अब इसमें थोड़ा सा दूध डालकर सारे ड्राई फ्रूट्स को एक साथ मिलाकर पीस लें।

मीडियम गैस पर एक गहरे तले वाले फ्राई पैन में दूध डालकर गर्म होने के लिए रख दें। दूध में पहला उबाल आते ही गैस को धीमा कर दें। और इसमें दालचीनी, लौंग व छोटी इलायची डालें।

तीन से चार मिनट तक दूध को उबालकर किसी दूसरे बर्तन में छान लें। और इसे भी धीमी गैस पर रख दें अब इसमें ड्राई-फ्रूट्स का पेस्ट मिलाएं और दूध को बराबर चलाते रहें।

अब इसमें केसर मिलाएं और करीब पांच मिनट तक पकाएं फिर इसमें हल्दी पाउडर, चीनी व काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

पांच मिनट तक दूध को उबालकर गैस को बंद कर दें तैयार है। मजेदार Masala Milk को गिलास में डालकर ड्राई-फ्रूट्स व केसर से गार्निश करके सर्व करें व खुद भी पिएं।

3 thoughts on “मसाला मिल्क, स्वाद ऐसा दूध न पीने वाले भी मांग मांग कर पिएंगे Masala Milk Recipe”

Leave a Comment