सत्तू का ‘मीठा शरबत’ बनाने की सरल विधि – Sattu Sharbat Recipe

सत्तू (sattu) एक स्वादिष्ट और पौष्टिक (Delicious and nutritious) आहार है भारत में ज़्यादातर लोग गर्मियों के मौसम में सत्तू का इस्तेमाल करते हैं यह हमारे शरीर को ठंडक देने के साथ-साथ पौष्टिक आहार (nutritious food) का काम भी करता है नमकीन सत्तू के शरबत (sattu ka namkeen sharbat) की रेसिपी तो हम आपके साथ पहले ही शेयर कर चुके हैं तो फिर आईये पढ़ते हैं सत्तू का मीठा शर्बत (sattu ka meetha sharbat )बनाने की रेसिपी।

आवश्यक सामग्री – necessary ingredients – sattu ka meetha sharbat recipe

  • लईया या जौ चने का  सत्तू = एक कटोरी
  • ताज़ा पानी = एक गिलास
  • शक्कर = 4 बड़े चम्मच
  • बर्फ के टुकड़े = ज़रूरत के हिसाब से

विधि – how to make sattu ka meetha sharbat

वैसे तो सत्तु का पाउडर बाजार में बहुत ही आसानी से मिल जाता है लेकिन अगर आप इसे घर पर बनाना चाहते हैं तो फिर बना सकते हैं।

इसका शर्बत बनाना बहुत ही आसान है इसके लिएं ताज़ा पानी लें और उसमें चीनी घोल लें और फिर उसमें सत्तु पाउडर को चलाते हुए धीरे-धीरे घोलें, जिससे कि उसमें गुठलियॉ ना पडें।

और अब इसमें ठंडा- ठंडा पानी और आइस क्यूब डाले पानी आप अपने हिसाब से डाल सकती हैं कुछ लोग तो इसे चम्मच से खाना पसंद करते है तो कुछ इसे ड्रिंक की तरह से पीन पसंद करते हैं।

Leave a Comment