ड्राई फ्रूट्स पराठा बनाने की अलग व अनोखी रेसिपी, आपने कही नहीं देखी होगी

रोज़ एक जैसा पराठा खाते-खाते बोर हो गये हो तो पराठे में लाए एक नया ट्विस बनाएं ड्राई फ्रूट्स पराठा ये खाने में बड़ा ही टेस्टी होता है। तो फिर क्यों ना चखा जाए पराठे और ड्राई फ्रूट का मिक्स स्वाद बच्चों को भी ये पराठा बहुत पसंद आता है ज़ायका रेसिपीज में पढ़े स्वाद व सेहत से भरपूर ड्राई फ्रूट्स पराठा बनाने की फुल रेसिपी।

ड्राई फ्रूट्स पराठा बनाने की सामग्री – dry fruits stuffed paratha recipe

  • गेहूं का आटा = दो कप
  • काजू = एक चम्म्च बारीक़ कटे हुए
  • पिस्ता = एक चम्म्च बारीक़ कटा हुआ
  • बादाम = एक चम्म्च बारीक़ कटा हुआ
  • किशमिश = दो बड़े चम्मच
  • नारियल = एक चम्म्च कद्दूकस किया
  • सफेद तिल  = एक छोटा चम्मच
  • चीनी या कुटा हुआ गुड़ = आधा कप
  • सौंफ = आधा चम्मच
  • इलायची पाउडर = आधा चम्मच
  • घी = दो बड़े चम्मच
  • तेल = तलने के लिए

विधि  – how to make dry fruits paratha

ड्राई फ्रूट पराठा बनने के लिए सबसे पहले एक बाउल में आटा, घी और पानी डालकर मुलायम सा आटा गूंध लें।
अब इस गुंधे हुए आटे को 6 बराबर के भागों में बांट कर लोई बना लें।

Dry fruits paratha

एक दूसरे बाउल में सौंफ, इलायची पाउडर, बादाम, काजू, किशमिश, पिस्ता, और नारियल मिला लें अब एक लोई को छोटी रोटी की तरह से बेल लें और फिर इसमें एक चम्मच चीनी व एक चम्मच ड्राई फ्रूट्स का मिश्रण डाल कर फेला दें।

अब एक और दूसरी लोई की रोटी बेले और फिर इसे पहले वाली रोटी से साइज में थोड़ा सा बड़ा रखें। और फिर पहले वाली रोटी के ऊपर रखकर सावधानी से बंद कर दें।

गैस पर तवा गर्म करें तवे पर थोड़ा सा तेल डालकर तवे को चिकना करके पराठा स्लो गैस पर दोनों तरफ से अच्छे से सेंक लें। और बाकि की बची हुई लोईयों से भी इसी तरह से पराठे बना कर तैयार कर लें। गरमागर्म सर्व करें और सभी परिवार वालों को खिलाएं।

सुझाव

अलग स्वाद के लिए चीनी की जगह पर आप छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़े गए गुड़ का भी प्रयोग कर सकती है।

आंच की गर्मी से चीनी व गुड़ पिघल कर पूरे तवे पर फैल सकते हैं। इससे बचने के लिए आप रोटी को बहुत ज़्यादा पतला न बेलें। और जब रोटी को एक के ऊपर एक रखें तो फिर इसे ध्यान से अच्छी तरह से हल्का सा पानी लगाकर बंद कर दें इसके लिए एक रोटी थोड़ी बड़ी होने चहिये।

Leave a Comment