ब्रेड रिंग्स सैंडविच बनाएं एक नये अंदाज़ में – sandwich bread recipe in hindi

आजकल हर कोई सैंडविच (sandwich) खाना बहुत पसंद करता है और आपने अब तक कई तरह के सैंडविच भी खाए होंगे लेकिन यह सैंडविच बाकि सारे सैंडविच से बहुत ही अलग व अनोखा और स्वाद (Taste) में तो इसका कोई जवाब ही नहीं|

आवश्यक सामग्री – necessary ingredients – sandwich bread recipe

  • ब्रेड स्लाइसेस = 8 से 10
  • टमाटर = एक अदद, कटा हुआ
  • प्याज़ = एक अदद, मीडियम आकार की कटी हुई
  • स्वीट कॉर्न = 1/3 कप उबले हुए मकई के दाने
  • लहसुन = 3 से 4 कालिया बरीक कटी हुई
  • शिमला मिर्च = एक कप लाल, हरे और पीले रंग की
  • ऑरिगेनो = एक छोटा चम्मच
  • सूखी तुलसी = एक छोटा चम्मच
  • काली मिर्च पाउडर = आधा छोटा चम्मच
  • जैतून का तेल = एक बड़ा चम्मच
  • नमक = हस्बे जरूरत
  • चीज़ = आवश्यकतानुसार
  • चिली फ्लेक्स = दो बड़े चम्मच
  • ऑरिगेनो पाउडर = दो बड़े चम्मच

विधि – how to make sandwich bread recipe

सबसे पहले तो आप कुकिंग कटर की सहायता से सारे ब्रेड स्लाइसेस को रिंग आकार में काट लें (अगर आप के पास कुकिंग कटर नहीं हैं तो किसी कटोरी से भी ब्रेड स्लाइसेस को रिंग्स में काट सकते हैं)

अब एक बाउल में सारी सब्जियों को डालकर अच्छी से तरह मिक्स कर लें और फिर उस रिंग स्लाइस पर सारी सब्जियों को डालें और फिर चीज कद्दूकस कर के दूसरे स्लाइस से ढक दें|

इसके बाद सैंडविच को गोल्डन ब्राउन और कुरकुरा होने तक ओवन में बेक करें ब्रेड रिंग्स सैंडविच पर ऑरिगेनो और चिली फ्लेक्स से गार्निश कर के सॉस के साथ खाएं और सर्व करें|

  • 3 से 4 लोगो के लिए
  • बनाने में समय 20 मिनट

Leave a Comment