अगर दिमाग को रखना हैं फ्रेश तो रोज़ाना पिएं सोडा नींबू पानी

इस चिलचिलाती हुई गर्मी में प्यास बुझाने के लिए सोडा नींबू पानी (nimbu pani) सबसे बेस्ट ड्रिंक (drinks) माना जाता है इससे प्यास तो बुझती ही हैं और साथ ही साथ ये पसीने के साथ बाहर जाने वाले मिनरल्स की कमी को भी पूरा कर देता है।

नींबू विटामिन सी से भरपूर होता है और इसीलिए यह बॉडी के मेटाबोलिज्म को भी बढ़ाता है बिना चीनी के लिया गया नींबू पानी कैलोरी फ्री होता है और इसे अगर सुबह-सुबह गर्म पानी में शहद के साथ लिया जाए तो फिर यह शरीर का मोटापा भी दूर कर देता है ये सोडा नींबू पानी रेसिपी बहुत ही आसान है आप भी इसे ज़रूर बनाएं और गर्मी को दूर भगाएं।

आवश्यक सामग्री – necessary ingredients – lemon soda recipe

  • नींबू = दो अदद
  • सोडा पाउडर = एक छोटा चम्‍मच
  • जलजीरा पाउडर = एक छोटा चम्‍मच
  • चीनी = दो बड़े चम्‍मच
  • नमक = एक छोटा चम्मच
  • काला नमक = आधा छोटा चम्‍मच
  • पानी = 4 से 5 गिलास
  • कुटी हुयी बर्फ = एक कप

विधि – how to make nimbu shikanji

ठंडा-ठंडा व मज़ेदार सोडा नींबू पानी बनाने के लिए आपको ज्यादा महनत करने कि ज़रूरत नहीं होती हैं इसे बनाना बहुत ही आसान हैं बस करना क्या हैं सबसे पहले आप एक बड़े से बाउल में पानी डाल लें।

और फिर पानी में चीनी और नमक डाल दें और चम्मच से चलाते हुए इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें और इसे बनाने में आपको बहुत मज़ा आएगा क्योकि ये दो मिनट में बन जाता हैं।

और इसके बाद नींबू काटें और इसके बीज निकाल कर पानी में इसका रस निचोड़ लें अब इसमें सोडा, जलजीरा पाउडर और काला नमक डाल दें और अच्छे से मिला लें।

लीजिएगा अब आपका ठंडा-ठंडा नींबू पानी पीने के लिए बिलकुल तैयार है (drink recipes) इसे एक सर्विंग गिलास में निकालें और ऊपर से कुटी हुई बर्फ डाल कर सर्व करें और पिएं।

Leave a Comment