इस हैदराबादी पनीर का स्वाद आप कभी भूल नहीं पाएंगे Hyderabadi Paneer

Hyderabadi Paneer हैदराबादी पनीर को ज़्यादातर शादियों में बनाया जाता है मैने भी इसको शादी में ही खाया था। मुझे ये पनीर बहुत पसंद आया मैने सोचा क्यों ना इस यम्मी रेसिपी को में आपके साथ शेयर करू। इसीलिए आज में आपके साथ हैदराबादी पनीर बनाने की ये मज़ेदार रेसिपी शेयर कर रही हूं। मुझे उम्मीद है कि हैदराबादी पनीर की ये मज़ेदार रेसिपी सभी को पसंद आयेगी।

आवश्यक सामग्री – ingredients for Hyderabadi Paneer Recipe

  • पनीर = 250 ग्राम
  • पालक के पत्ते बिना डंडी के = 12 से 13 धोकर काट लें
  • हरा धनिया = एक कप कटा हुआ
  • फ्रेश दही = एक चौथाई कप
  • फ्रेश मलाई या क्रीम = एक चौथाई कप
  • प्याज = दो मीडियम साइज़ की कटी हुई
  • टमाटर = दो मीडियम साइज़ के कटे हुए
  • हरी मिर्च = दो
  • अदरक = एक इंच का टुकड़ा
  • लहसुन = आठ कलियाँ
  • कश्मीरी लाल मिर्च = एक टीस्पून
  • धनिया पाउडर = दो टीस्पून
  • हल्दी पाउडर = एक चौथाई टीस्पून
  •  नमक = स्वादानुसार
  • तेज़ पत्ता = दो
  • बड़ी इलायची = एक
  • हरी इलायची = दो
  • लौंग = चार
  • दालचीनी = एक टुकड़ा
  • कुकिंग ऑइल = तीन टेबलस्पून
  • कसूरी मेथी = एक टीस्पून

विधि – how to make Hyderabadi Paneer

हैदराबादी पनीर बनाने के लिए पैन में एक टेबलस्पून तेल डालकर गर्म करें। तेल गर्म होने पर इसमें कटा हुआ प्याज़ डालकर 40 सेकिंड सोटे करे। फिर इसमें लहसुन, अदरक और हरी मिर्च डालकर हल्का सा कलर चेंग होने तक भून लें।

प्याज़, लहसुन का कलर चेंज होने पर टमाटर डालकर चलाते हुए सॉफ्ट होने तक तेज़ आंच पर पका लें। जब टमाटर अच्छे से सॉफ्ट हो जाए तो इसमें पालक डाल दें। ध्यान रहे पालक को ज्यादा नहीं पकाना है बस इसमें अच्छे से मिक्स कर दें इतना ही पालक को पकाना है।

फिर इसमें हरा धनिया डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। धनिया मिक्स होने पर गैस को बंद कर दें इस मसाले को एक प्लेट में निकालकर ठंडा होने दें। ठंडा होने पर इस मसाले को मिक्सर जार में डालकर बारीक़ पीस लें।

कढ़ाही में तेल डालकर गर्म करें फिर इसमें खड़े मसाले डालकर कुछ सेकिंड भून लें। फिर इन मसालों को निकाल दें इनका फ्लेवर ऑइल में आ चूका है।

कढ़ाही में प्याज़,टमाटर और पालक का पेस्ट डालकर चलाते हुए तेल में मिक्स करते हुए दो मिनट भून लें। अब इसमें दही और मलाई डालकर चलाते हुए मिक्स कर लें। अच्छे से मिक्स करने के बाद ढक्कन-ढककर ग्रेवी को हल्की आंच पर तीन से चार मिनट पका लें।

तय समय बाद खोलकर देखे ग्रेवी के ऊपर तेल आ गया है चलाते हुए मिक्स करें। फिर इसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर और नमक डालकर चलाते हुए दो से तीन मिनट भून लें।

अब इसमें जितनी ग्रेवी आपको रखनी है उतना पानी डालकर चलाएं। पांच मिनट ग्रेवी को ढककर पका लें तय समय बाद ढक्कन खोलकर गर्म मसाला डालकर चलाते हुए मिक्स करें। दो मिनट और हल्की आंच पर पका लें ताकि तेल ऊपर आ जाएं।

दो मिनट बाद ग्रेवी में पनीर डालकर चलाते हुए अच्छे से मिक्स कर दें। ऊपर से कसूरी मेथी क्रश करके डालकर चलाएं पांच मिनट हल्की आंच पर पका लें। तय समय बाद गैस को बंद कर दें बहुत मज़ेदार हमारा हैदराबादी पनीर बनकर तैयार है।

जितना अच्छा ये देखने में लगता है उतना ही यम्मी ये खाने में भी लगता है।

सुझाव

  1. आप चाहे तो तेज़ पत्ता, बड़ी इलायची, छोटी इलायची, दालचीनी और लौंग को प्याज़ टमाटर के साथ भूनकर पीस लें लेकिन इससे मसालों का फ्लेवर स्ट्रोंग हो जाएगा।
  2. मलाई की जगह आप अमूल क्रीम भी डाल सकते है।

Hyderabadi Paneer

Prep Time10 minutes
Cook Time30 minutes
Total Time40 minutes
Course: veg recipe
Cuisine: Hyderabadi
Keyword: Paneer Recipes, Veg Recipe
Servings: 4 People
Calories: 56kcal

3 thoughts on “इस हैदराबादी पनीर का स्वाद आप कभी भूल नहीं पाएंगे Hyderabadi Paneer”

  1. I have seen your message and beautiful recipe, witch impressed me, I will make today, and feel the delicious taste.
    Thank you for your great tips.

    Reply
  2. Really, super test…

    Reply
  3. Realy, super test.
    I tried this recipe at home and got lot of complement by my family members.
    Every one appreciated after eating this Hyderabady paneer…

    Reply

Leave a Comment