मुंह से प्याज़ की दुर्गध दूर करने के उपाय

How to Make Fresh Mouth अगर आप भी इसी डर के मारे प्याज़ नहीं खाते है कि इससे मुंह में बदबू आने लगती हैं, तो फिर आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बता रहें है जिससे आसानी से आपके मुंह की बदबू गायब हो जाएगी तो जानिए इन टिप्स के बारें में।

  • आप ग्रीन टी पीकर कर भी प्याज़ की बदबू से निजात पा सकते है।
  • एक चम्मच राई मुंह में रखकर कुछ सेकेंड्स तक चबाएं और फिर उसे निगल लें इससे भी प्याज़ की बदबू चली जाएगी।
  • अगर आपके मुंह से प्याज़ की बदबू आ रही है तो फिर आप अजमोद और पुदीना के पत्ते या पुदीने की चाय पी सकते हैं।
  • सलाद में प्याज़ खाने के बाद नींबू, गाजर और मशरूम जैसी सब्जियां ज्यादा खाएं इनसे प्याज़ की महक दब जाएगी।

Leave a Comment