salwar suit design भारत में सलवार सूट को एक आरामदायक ड्रेस के रूप में माना जाता है फिर चाहे वह कॉलेज गर्ल्स हो या फिर बुजुर्ग महिलाये सभी को सूट काफी पसंद आते है शुरू-शुरू में तो सलवार सूट सिर्फ सलवार कमीज तक ही salwar kameez हुआ करती थी लेकिन समय के साथ-साथ फैशन बदलता रहता है। Fashion Trends
आजकल तो मार्किट में एक से एक बढकर सूटों में डिज़ाइन की भरमार है अलग-अलग तरह के डिज़ाइन फैशन में है और इसके साथ ही सलवार की जगह पर लेगिंग, चूड़ीदार पजामी, प्लाज़ो, अम्ब्रेला प्लाज़ो, पटियाला, अनारकली सूट, स्कर्ट सूट, फरारा और गरारा सूट काफी ज्यादा ट्रेंड में है और सूट में वेस्टर्न लुक भी बहुत ज्यादा पसंद किया जाता हैं।
आजकल मार्किट में सलवार सूट के काफी सारे नए डिजाइन आए हुए हैं और बहुत ज्यादा फैशन में भी चल रहे है।
लहंगा स्कर्ट सूट
गोल्डन वर्क के साथ लाइट ग्रे कलर की कुर्ती बहुत ही सुन्दर लग रही है। साथ ही रानी स्कर्ट ने तो इसमें चार चाँद लगा दिए इस स्कर्ट सूट को पहन कर आप हर पार्टी में सबसे खास और अलग दिखेंगी।
अनार कली सूट
ये अनारकली बूटेदार कढ़ाई वाला सूट आपको किसी भी वेडिंग में सबसे अलग और खास बना देगा।
ग्रे कलर आजकल बहुत ज़्यादा ट्रेंड में चल रहा है ग्रे और गोल्डन का कोमिनेशन सभी को बहुत पसंद आता है।
ब्लैक इम्बोडरी जोलजट अनारकली सूट
ब्लैक इम्बोडरी जोलजट अनारकली सूट देखने में बहुत ही गज़ब का लगता है इसे पहनकर आप किसी को भी इम्प्रेस कर सकती है।
ये ब्लू कलर की सुन्दर ड्रेस आप किसी भी पार्टी या शादी में पहनकर सबसे खास दिखेंगे।
आजकल मार्किट में अनारकली सूट की काफी डिमांड बढ़ रही है और यह बहुत पसंद भी किये जा रहे है अनारकली सूट को आप किसी भी festival या Wedding पर पहन सकती है ये आपको काफी स्टाइलिश और हैवी ट्रेंडी लुक देता है अनारकली सूट में चूड़ीदार पजामी होती है और ऊपर का सूट घेरदार होता है अनारकली सूट ऊपर से टाइट और नीचे से लहंगे की तरह होता है और इसमें काफी सारा घेर होता है।
लहंगा चोली
ये पिंक कलर का लहंगा चोली किसी भी वेडिंग या समारोह के लिए एकदम परफेक्ट रहता है। लड़कियों का ये सबसे फेवरेट कलर होता है इसे पहनकर कोई भी लड़की आसमान से उतरी हुई अप्सरा लगेगी।
ये सुन्दर लहंगा चोली को पहनकर आप आपने आपको एक स्टाइलिश लुक दे सकती है।
ब्लैक इम्बोडरी गरारा
ब्लैक इम्बोडरी गरारा बना हर लड़की की पहली पसंद इसे पहनकर आप बहुत stylist लगेंगी इसे पहनकर बहुत ही प्यारा लुक आता है।
नेट की गोल्डन स्लीव के साथ शॉट कुर्ती को पेंट प्लाजो के साथ डिजाइन किया गया है जो इसे एक बहुत ही अच्छा लुक देता है।
नीला रेशमी बंगाली डिजाइनर लहंगा चोली सभी को भा जाता है।
डिज़ाइनर पटियाला सूट सलवार
सलवार कमीज का नाम लेते ही सबकी जुबान पर सबसे पहला नाम पंजाबी सूट का ही आता है। पटियाला सूट पंजाब की ही देन है इस कुरते पर हाथ से कढ़ाही की गई है पंजाबी कुर्ती शॉट होती है और इसकी सलवार भी काफी ज्यादा घेरदार बनाई जाती है। इस तरह की सलवार में पीछे की और से चुन्नट वी शेप में बनाई जाती है पटियाला सलवार सूट में पायचा की मोरी छोटी राखी जाती है और पंजाबी सूट के साथ एक दुपट्टा भी केरी किया जाता है फिर यह सूट पूरी तरह से पंजाबी लुक देता है।
ये मिरर वाला पंजाबी सूट सभी को अपनी और आकर्षिक कर देता है।
इस सूट में हेवी कुर्ती और कामदार दुपट्टा साथ में घेर वाली शालवार है।
keyword: salwar suit design, salwar kameez, salwar suit, punjabi suit, सलवार सूट, सूट डिजाइन फोटो, सूट की डिजाइन, latest salwar suit design, latest fashion trends
Beautiful dres lahga choli
Ye mere ko kharidna hai kese milega
शुट मे खाटूश्यामजी या तीनबाण का प्रिंट वाला चाहिये 9009898052
Yes
Ine suiton ke rate kitna hai
nice
Bohot hi sundar calection he
Lehnga choli
सभी ड्रेस डिझाइन बहुत अच्छे ओर सुपिरीयल है.
शुक्रिया
I want to need some dress
Beautifully dresses and all