झटपट बनाएं वनीला मिल्क शेक – Vanilla Milkshakes

अगर आप ड्रिंक  में कुछ हेल्दी चाहते हैं तो फिर वनीला मिल्कशेक (Vanilla milkshake) बहुत ही बढ़िया हो सकता है यह बनाने में जितना आसान है उतना ही टेस्ट में भी उम्दा|

 आवश्यक सामग्री – necessary ingredients – Vanilla Milkshakes recipe

  • वनीला आइसक्रीम = एक कप
  • दूध = 3/4 कप ठंडा
  • वनीला एक्सट्रेक्ट = 1/8 छोटा चम्मच, या 3 से 4 बूंद वनीला एसेंस, वैकल्पिक
  • चीनी = एक छोटा चम्मच, अगर चाहें तो

विधि – how to make Vanilla Milkshakes recipe

दूध, वनीला एक्सट्रेक्ट (या फिर वनीला एसेंस) और चीनी मिक्सी की बड़ी जार में डालें (यदि अगर आपके पास वनीला एक्सट्रेक्ट या फिर एसेंस उपलब्ध नहीं है तो फिर चिंता न करें उसके बीना तैयार किया हुआ मिल्क शेक भी काफी टेस्टी लगता है)

अब मिक्सी के जार में वनीला आइसक्रीम डालें और इसे भी खूब अच्छी तरह से ग्राइंड कर लें फिर एक गिलास में मिल्क शेक डालें और सर्व करें|

नोट

गाढ़ा मिल्क शेक बनाने के लिए 1/2 कप दूध और एक कप आइसक्रीम का इस्तेमाल करें बदलाव के लिए, इसे व्हीप्ड क्रीम के साथ गार्निश करें और फिर ऊपर से सेंव छिड़ककर और भी ज्यादा लज़ीज़ बना सकते हैं|

  • 1 से 2 लोगों के लिए
  • बनाने में समय 5 से 15 मिनट

Leave a Comment